अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तमाशा' का प्रचार जोर शोर से कर रहे हैं और उसी सन्दर्भ में इस बार दोनों एक साथ मुंबई से दिल्ली ट्रेन की यात्रा करते हुए गए.
रविवार की शाम 4 बजे मुंबई के मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली की ट्रेन में दीपिका और रणबीर कपूर सवार हुए और इनके साथ फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली भी मौजूद थे.
ट्रेन में नारियल पानी का लुत्फ लेते हुए ये सितारे बरोदा और कोटा स्टेशन पर अपने फैंस का अभिवादन करते हुए आखिरकार नई दिल्ली पहुंच गए हैं और सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से मुखातिब भी होंगे.
फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर 2015 को रिलीज होगी.