20 दिसंबर को पटौदी हाउस में तैमूर अली खान का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर घर का हर सदस्य मौजूद था, लेकिन तैमूर के मामू रणबीर कपूर नदारद रहे. खबरों के मुताबिक रणबीर खुद इस खास मौके का इंतजार कर रहे थे. वे तैमूर और करीना दोनों के बेहद करीब है. लेकिन अपने वर्क कमिटमेंट के चलते रणबीर का जाना नहीं हुआ.
पटौदी हाउस में बर्थडे मना मुंबई लौटे तैमूर, ये है न्यू ईयर का प्लान
बता दें पटौदी हाउस में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था, जिसमें बबीता, रणधीर कपूर, शर्मिला टैगोर, करिश्मा कपूर, उनके दोनों बच्चे, अमृता अरोड़ा, उनके पति और उनके दोनों बच्चे शामिल हुए थे. 22 दिसंबर को तैमूर अपनी मम्मी करीना और पापा सैफ के साथ मुंबई लौट आए हैं. बीते शुक्रवार सैफ-करीना के साथ तैमूर को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया था.
सबसे ज्यादा वायरल: स्टार के बच्चों की इन तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान
आपको बात दें कि एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर से जब बेबी तैमूर के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि मैं तैमूर से तब मिला जब वो मात्र 3 महीने का था और उस वक्त तैमूर एक आम बच्चे की तरह ही दिख रहा था लेकिन जब मैंने हाल ही में सोशल मीडिया पर उसकी वायरल होती तस्वीरें देखी तो मैं चौंक गया और मेरा पहला रिएक्शन था कि ये कौन है? सच में तैमूर करीना और सैफ का परफेक्ट कॉम्बो है. अब तो मुझे बस तैमूर के बॅालीवुड में एन्ट्री का इंतजार है. वो अभी से ही अपने लुक्स से अपनी फैन फॅालोइंग बना चुका है.'