बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर लंबे समय से न्यूयॉर्क में अपना ईलाज करा रहे हैं. ऋषि कपूर की पूरी फैमिली उनके साथ न्यूयॉर्क में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है. बीते दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. न्यूयॉर्क से सामने आई रणबीर कपूर की कई फैमिली फोटो में आलिया भट्ट भी नजर आईं.
अब ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है. फोटो में कपूर परिवार एक साथ लंच एन्जॉय करते हुए नजर आ रहा है. लेकिन इस फैमिली फोटो में आलिया भट्ट कहीं नजर नहीं आईं. वहीं, दूसरे फोटो में रणबीर कपूर और ऋषि कपूर के बीच खास बॉन्डिंग दिखाई दी.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
बता दें कि जब से ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में ईलाज कराने गए हैं, तब से बॉलीवुड के कई सितारे उनसे वहां मिलने जा चुके हैं. पिछले दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या संग ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे. फोटो में बच्चन परिवार और कपूर परिवार के बीच खास बॉन्डिंग दिखाई दी थी.
खबरों की मानें तो ऋषि कपूर की सेहत में अब काफी सुधार है. ऋषि कपूर जल्द ही अपने बर्थडे से पहले इंडिया लौट सकते हैं. रणबीर और आलिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो दोनों जल्द ही मल्टी स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक साथ नजर आएंगे.