scorecardresearch
 

SANJU: मुन्नाभाई के अवतार में रणबीर कपूर, आया पांचवां पोस्टर

शुक्रवार को निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी किया है. ये संजू में रणबीर के लुक का पांचवां पोस्टर है.

Advertisement
X
संजू  में रणबीर का लुक
संजू में रणबीर का लुक

Advertisement

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजू इस वक्त चर्चाओं के केंद्र में है. ये फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. इसमें रणबीर कपूर, संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में निर्माताओं ने 85 सेकंड का टीजर जारी किया था. टीजर के बाद सीरीज के तहत संजू में रणबीर के लुक के अलग-अलग पोस्टर जारी किए जा रहे हैं. शुक्रवार को भी निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी किया है. ये संजू में रणबीर के लुक का पांचवां पोस्टर है.

राजकुमार हिरानी के ट्विटर हैंडल पर इसे देखा जा सकता है. इसमें रणबीर का मुन्नाभाई लुक देखने लायक है. उन्होंने डेनिम जींस के साथ नारंगी कलर की शर्ट पहन रखी है. हिरानी का ये ट्वीट वायरल है. इसे बड़े पैमाने पर रीट्वीट किया जा रहा है.

इससे पहले बुधवार को जारी पोस्टर में रणबीर लंबे बालों में नजर आए. उनके इस लुक को देखकर फिल्म प्रशंसकों को 90 के दशक में संजय दत्त के 'साजन' और 'आतिश' के लुक की याद आई. ये संजू का दूसरा पोस्टर था. गुरुवार को भी 90 के दशक में संजय के लुक का एक पोस्टर जारी किया गया था. इससे पहले मंगलवार को पहला पोस्टर जारी हुआ था जिसमें जेल से रिहा होने के दौरान रणबीर का लुक दिखा था.

Advertisement

SANJU: हिरानी का हिंट, फिल्म में दर्शक देखेंगे संजय के कई राज

संजू में संजय दत्त के बॉलीवुड सुपरस्टार से जेल से रिहा होने तक की कहानी है. इसमें उनके जीवन से जुड़े तमाम विवाद शामिल होने की बात कही जा रही हैं. कहा यह भी जा रहा है कि ड्रग्स लेने और संजय दत्त के तमाम अफेयर्स को भी फिल्म में जगह दी गई है.

फिल्म की कहानी राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी ने लिखी है. विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और फॉक्स स्टार हिंदी निर्माताओं में शामिल हैं. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

SANJU: हूबहू संजय की कॉपी लग रहे हैं रणबीर, ये 12 तस्वीरें सबूत

संजू में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, विक्की कौशल, जिम सरभ और बोमन ईरानी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement