रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का ब्रेकअप भी उन दिनों तकरीबन उतना ही सुर्खियों में रहा करता था, जितना आज रणबीर-आलिया का अफेयर रहता है. अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म "जग्गा जासूस" के शूट के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था. तब तो इस बात पर भी सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या दोनों इस फिल्म का प्रमोशन साथ में करेंगे भी या नहीं?
प्रमोशनल एक्टिविटीज के दौरान दोनों के बीच की खटास साफ नजर आई. एक इवेंट में कटरीना ने रणबीर से पूछा कि क्या वह शराब पीकर आए हैं? अब रणबीर एक नई जिंदगी जी रहे हैं और आलिया भट्ट के साथ उनका रिश्ता तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है. अयान मुखर्जी की फिल्म "ब्रह्मास्त्र" की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और अब तो एक दूसरे के परिवारों से भी घुलना-मिलना शुरू कर दिया है.
शाहरुख की पार्टी में क्या दिखा?
हाल ही में रणबीर कपूर की एक्स-गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक दूसरे के सामने पड़ गईं. मौका था शाहरुख खान की दिवाली पार्टी का जब दोनों यहां पहुंची थीं. सूत्र के हवाले से अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कटरीना इवेंट में आलिया के सामने असहज होती नजर आईं. सूत्र के मुताबिक, "ऐसा नहीं है कि आलिया और कटरीना एक दूसरे की आंखों में आंखें डाल कर नहीं देख पाते, लेकिन इतना तो तय है कि वे दोस्त नहीं हैं."
रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट में ज्यादातर वक्त दोनों अलग-अलग ग्रुप्स में ही घूमते नजर आईं. इतना ही नहीं आलिया के वहां रहने के दौरान कटरीना वहां से पहले ही निकल गईं. वैसे रणबीर से कनेक्शन की वजह से जब भी किसी इवेंट में कटरीना और आलिया की मौजूदगी होती है, लोगों की नजर दोनों पर टिकी रहती है.