बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. रणबीर जहां अपने काम को लेकर काफी संजीदा हैं वहीं वह अपने फैन्स के साथ भी काफी विनम्रता से पेश आते हैं. फिटनेस के लिए जहां अधिकतर एक्टर्स जिम का रुख करते हैं वहीं रणबीर कपूर फुटबॉल खेलते हैं. वह रूटीन से फुटबॉल खेलने जाते हैं और उन्होंने अपने गेम को काफी इंप्रूव कर लिया है.
हाल ही में जब वह फुटबॉल खेल रहे थे तो उन्हें गलती से चोट ल गई. उनके होंठ पर एक दूसरे खिलाड़ी की कोहनी लग गई और उनका होठ छिल गया. रणबीर ने बिना देर किया वहां से निकलने का फैसला किया लेकिन कुछ ही दूरी पर उनके फैन्स की भीड़ काफी देर से उनका इंतजार कर रही थी. रणबीर ने चोट लगी होने के बावजूद वहां से निकलने से पहले अपने फैन्स से मिलना जरूरी समझा.
रणबीर न सिर्फ अपने फैन्स से मिले बल्कि उन्होंने उनके साथ सेल्फी भी ली. होंठ पर लगी चोट को छिपाने के लिए उन्होंने अपने होंठ को ऊपरी होंठ के नीचे दबा रखा था. उनके ये दोनों ही वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये हैं. वहां से रवाना होने से पहले रणबीर ने कैमरा को भी होंठ पर लगी अपनी चोट दिखाई.
View this post on Instagram
#ranbirkapoor got bruised today while playing soccer. #viralbhayani @viralbhayani
View this post on Instagram
#ranbirkapoor lips bruised but makes sures to give love to his fans waiting for him ❤👍
ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान बनी रणबीर-आलिया की जोड़ी
फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार साथ में काम करते नजर आएंगे. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप की खबरें वायरल होनी शुरू हुईं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दोनों ही मीडिया के सामने एक दूसरे को पसंद करने की बातें कुबूल कर चुके हैं. देखना होगा कि ये दोनों आने वाले में शादी के बंधन में बंधेंगे या नहीं.