'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर एक स्कूली छात्र की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए स्कूल फिल्म का एक इंपौर्टेंट पार्ट है. आपको बता दें 'जग्गा जासूस' को एक असली स्कूल में शूट किया गया है. फिल्म के निर्माताओं ने वास्तव में सभी स्कूलों की जानकारी निकाली और उनमें से एक स्कूल का चयन किया गया ताकि वहां पर शूटिंग की जा सके.
चूंकि फिल्म के ज्यादातर भाग को स्कूल में फिल्माया जाना था इसलिए निर्माताओं ने स्टूडियो या सेट के बजाए एक असली स्कूल में फिल्म को शूट करने का ठीक समझा.
रिलेशनशिप टूटने के बाद पहली बार एक साथ आए रणबीर-कटरीना, जब एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?
गानों की शूटिंग करने बॅायज हॅास्टल पहुंचे ये जासूससाथ ही 'जग्गा जासूस' का दूसरा गीत 'गलती से मिस्टेक' में रणबीर कपूर एक स्कूली स्टूडेंट के रूप में अपना करिश्मा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को भी उस स्कूल के हॅास्टल में फिल्माया गया है. वैसे कुछ भी कहें इस फिल्म के ट्रेलर और नए गानों 'उल्लू का पठ्ठा' और 'गलती से मिस्टेक' ने दर्शकों के बीच उम्मीद पैदा कर दी है और लोग जग्गा की दुनिया को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
रणबीर-कटरीना के रोबोट डांस के लिए देखें जग्गा जासूस का पहला गाना उल्लू का पट्ठा
फिल्म में चार चांद लगाए प्रीतम के गानों नेबता दें अनुराग बासु द्वारा निर्देशित, डिजनी और पिक्चर्स प्रोडक्शन्स की जग्गा जासूस 14 जुलाई 2017 को नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका निभाएंगे. वहीं प्रीतम फिल्म का म्यूजिक कम्पोज कर इसमें चार चांद लगाते हुए नजर आएंगे.