राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' को लेकर बॉलीवुड लवर्स में जबरदस्त माहौल बना हुआ है. रोजाना आउट हो रहे फिल्म के नए पोस्टर्स ने दर्शकों की बेसब्री को कई गुना ज्यादा बढ़ा दिया है. फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है जिसमें दो दोस्तों का याराना देखने को मिलता है. पोस्टर में संजय दत्त बने रणबीर कपूर के साथ विक्की कौशल नजर आ रहे हैं.
ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने लिखा, ''विक्की कौशल से मिलिए. एक बेहतरीन एक्टर जिनके साथ काम करने में मजा आया. वे संजू के बेस्ट फ्रेंड का रोल निभा रहे हैं. 2 दिन बाद 30 मई को संजू का ट्रेलर आएगा.''
Meet Vicky Kaushal. Such a refined actor and pure joy to work with him. He plays Sanju’s best buddy. #SanjuTrailer out in 2 days on 30th May! #RanbirKapoor @vickykaushal09 #RajkumarHiraniFilms @foxstarhindi @VVCFilms pic.twitter.com/979wx8eXks
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 28, 2018
भावुक हुए संजय दत्त, कहा-'काश पिता मुझे आजाद देख पाते'
पोस्टर में रणबीर कपूर की तरह विक्की कौशल का लुक भी एकदम बदला हुआ है. आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि ये विक्की कौशल हैं. दोनों मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं.
बता दें, जिस दोस्त की बात पोस्टर में हो रही है वे उनके दोस्त कुमार गौरव हैं. कहा जाता है जब संजय दत्त इंडस्ट्री में नए आए थे तब वे अपने दोस्त गौरव के काफी करीब थे. दोनों के इस बॉन्ड को डायरेक्टर ने फिल्म में दिखाया है.
संजू के पोस्टर में रणबीर के साथ सोनम, किसका निभा रही किरदार?
इससे पहले संजू के पोस्टर में सोनम कपूर और परेश रावल भी नजर आ चुके हैं. सोनम कपूर टीना मुनीम के किरदार में तो परेश रावल सुनील दत्त के रोल में दिखेंगे. बता दें कि पहले फिल्म से सिर्फ संजय दत्त के अलग-अलग लुक्स वाले पोस्टर ही शेयर किए जा रहे थे, लेकिन अब राजकुमार ने फिल्म के अन्य किरदारों के लुक्स वाले पोस्टर्स शेयर करना शुरू कर दिया है.