scorecardresearch
 

शमशेरा के लिए मुंबई में भव्य किले का सेट, 2 महीने में हुआ तैयार

रणबीर कपूर की अगली फिल्म शमशेरा की शूटिंग के लिए गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में भव्य किले का सेट बनाया गया है. शमशेरा का निर्माण यशराज के बैनर तले हो रहा है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

Advertisement

रणबीर कपूर इस समय ब्रह्मास्त्र को लेकर व्यस्त हैं. एक और फिल्म है जिसकी वजह से उनकी चर्चा की जा रही है. ये फिल्म है "शमशेरा". इसका निर्माण यशराज बैनर कर रहा है. फिल्म लार्जर देन लाइफ है. इस फिल्म के लिए निर्माताओं ने खास इंतजाम किए हैं. पर्दे पर फिल्म के सीन रियल लगे, इसके लिए भव्य सेट का इंतजाम किया गया है.

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में "शमशेरा" की शूटिंग के लिए एक बड़ा किला बनाया गया है. किले को बनाने में करीब 2 महीने का समय लगा और तकरीबन 200 से 300 लोगों के जरिए किले का सेट तैयार किया गया है. सेट बनाने के लिए सही जगह का चुनाव करने में वक्त लगा. मगर बाद में इसे फाइनल कर लिया गया.

Advertisement

शमशेरा में रणबीर के अलावा वानी कपूर और संजय दत्त भी नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर का लुक डकैत की तरह दिखा था. बता दें कि इस साल मई में फिल्म का टीजर जारी किया गया था. फिल्म की टैगलाइन रखी गई है ''कर्म से डकैत और धर्म से आजाद.''

साल 2018 रणबीर कपूर के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है. उनकी फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. संजू में रणबीर कपूर, बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त का रोल प्ले करते नजर आए. इसके अलावा वे फिल्म यान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. ब्रह्मास्त्र, अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement