scorecardresearch
 

'संजू' के लिए मुश्किल था ये काम, रणबीर ने पहले घटाया फिर बढ़ाया 15KG वजन

"संजू" के लिए रणबीर को पहले 10 किलो वजन घटाना पड़ा और फिर संजय के जीवन से जुड़े दूसरे पहलू को दर्शाने के लिए अभिनेता को 15 किलो वजन बढ़ाना पड़ा.

Advertisement
X
संजय दत्त और राजकुमार हिरानी
संजय दत्त और राजकुमार हिरानी

Advertisement

बॉलीवुड के चार्मिंग बॉय रणबीर कपूर बायोपिक फिल्म "संजू" में बॉलीवुड के हंक संजय दत्त की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फ़िल्म में रणबीर का लुक संजय दत्त से कितना मिलता जुलता और सामान्य है इसकी झलक फ़िल्म के टीज़र, ट्रेलर और पोस्टर में साफ हो चुकी है लेकिन रणबीर के लिए यह सफ़र उतना आसान नहीं था।

Sanju Song Release: ड्रग्स ने ऐसी कर दी थी संजय की हालत

संजय दत्त के किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए अपनी चालढाल और वेशभूषा पर काम करने के अलावा, रणबीर को अपने वजन पर भी काफ़ी काम करना पड़ा। "संजू" के लिए रणबीर को पहले 10 किलो वजन घटाना पड़ा और फिर संजय के जीवन से जुड़े दूसरे पहलू को दर्शाने के लिए अभिनेता को 15 किलो वजन बढ़ाना पड़ा ताकि वह उनके किरदार को पूरी तरह से न्याय दे सके। और इसमे कोई दो राय नहीं कि फ़िल्म में रणबीर ने अपने हूबहू मिलते लुक से हर किसी को आश्चर्यचकित कर दिया है और दर्शकों द्वारा इसे खूब सरहाया जा रहा है।

Advertisement

ऐसा होगा 'संजू' का नया गाना, ये एक्ट्रेस दिखेगी प्रिया दत्त के रोल में

हाल ही में रिलीज हुए संजू के ट्रेलर में पॉवर-पैक कलाकरों की टुकड़ी ने फ़िल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है और फ़िल्म के गानों को भी दर्शकों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है। राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं. विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।

Advertisement
Advertisement