बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कहती हैं कि उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड अभिनेता रणबीर कपूर उनके लिए हमेशा से बेहद खास रहे हैं.
दीपिका और रणबीर कुछ समय के रिश्ते के बाद एक-दूसरे से अलग हो गए थे, यह बात किसी को नहीं पता कि दोनों के बीच अलगाव क्यों हुआ लेकिन बाद में उन्होंने अपनी दोस्ती बरकरार रखने का फैसला किया.
एक-दूसरे से अलग होने के पांच सालों बाद दीपिका और रणबीर ने आपस में सुलह कर ली और दोस्ती बनाए रखने का फैसला किया. मजे की बात यह है कि उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही है और दर्शकों ने पर्दे पर उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया है.
दीपिका इससे पहले 2008 में रणबीर के साथ पहली बार फिल्म 'बचना ऐ हसीनो' में नजर आई थीं. उन्होंने कहा, 'मेरा हमेशा से विश्वास रहा है कि दो लोगों के बीच तालमेल बनाया नहीं जा सकता. तालमेल या तो स्वाभाविक रूप से होता है या नहीं होता है. फिल्म की पटकथा तो बस एक सहायक की भूमिका निभाती है. मुझे खुशी है कि रणबीर और मेरे बीच अच्छा तालमेल है.'
दीपिका ने कहा, 'मेरे लिए रणबीर हमेशा से बहुत खास रहे हैं. मुझे खुशी है कि पर्दे पर भी हमारा तालमेल बढ़िया है. मैं आगे भी रणबीर के साथ फिल्में करते रहना चाहती हूं.'
बॉलीवुड में नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों में दीपिका का नाम सफलतम अभिनेत्रियों में गिना जाता है, लेकिन दीपिका कहती हैं कि उनकी प्रतिस्पर्धा स्वयं उनसे ही है.
उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से यह इस बात पर निर्भर करता है कि हर कोई प्रतिस्पर्धा को किस तरीके से समझता है. मेरे लिए प्रतिस्पर्धा अच्छी बात है, इससे मुझे आगे बढ़ते रहने और अपने काम के ऊपर मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है.'
दीपिका ने कहा कि उनके लिए प्रतिस्पर्धा का मतलब यह है कि वह हमेशा अपनी पिछली फिल्मों से बेहतर करने की कोशिश करती हैं. चुनौतीपूर्ण और रोमांचक भूमिकाएं स्वीकार करती हैं.