बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की पिछले दिनों कटरीना कैफ के साथ सगाई की खबरें काफी चर्चा में रहीं. लेकिन अब इस खबर को रणबीर ने खुद नकारते हुए कहा कि, 'अभी मैंने शादी का फैसला नहीं किया किया है.'
एक किताब के लॉन्च के दौरान जब रणबीर से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो रणबीर ने कहा, 'शादी एक ऐसी चीज है जो अच्छी तरह से होनी चाहिए, मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो बोलूं कि मैं 32 साल का हो गया हूं, टाइम निकल रहा है, चलो शादी कर लेते हैं. मैं अपनी जिंदगी में अभी काफी खुश हूं और जब भी मुझे या मेरे पार्टनर को लगेगा कि अब शादी कर लेनी चाहिए, अब बच्चे होने चाहिए तब हम शादी कर लेंगे.'
रणबीर जल्द इस साल मई में रिलीज होने जा रही फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में नजर आएंगे.
इनपुट: IANS