बॉलीवुड में भले ही रणबीर कपूर लाखों दिलों की धड़कन हो लेकिन शायद एकेडमी अवार्ड विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली पोर्टमेन के लिए वो कुछ नहीं हैं.
हाल ही में CNN News18 के साथ हुए इंटरव्यू में रणबीर ने कहा कि मेरा दिल टूट गया था जब नताली ने मुझे गेट लौस्ट कह दिया था. रणबीर ने राजीव मसंद को बताया, 'मैं ट्रिवेका फिल्म फेस्टिवल के दौरान नताली के पीछे दौड़ा. वो फोन पर बात कर रहीं थीं और रो रहीं थीं. मैं उनके पीछे गया और कहा, आई लव योर... मेरे वर्क बोलने से पहले ही उन्होंने मुझे 'गेट लौस्ट' कह दिया. इससे मेरा दिल टूट गया.'
रणबीर ने 'किल बिल' और 'बास्टर्ड' के डायरेक्टर क्वेंटिन टारनटिनो से मिलने का अपना अनुभव भी इंटरव्यू में शेयर किया. रणबीर ने कहा, 'हाल ही में हम लंदन में 'ए दिल है मुश्किल' की शूटिंग कर रहे थे. मैं बेसमेंट में शूटिंग कर रहा था और क्वेंटिन बिल्डिंग में 'The Hateful Eight' के प्रमोशन में बिजी थें. मैंने सुना कि वो इंटरव्यू कर रहे हैं. मैंने करण से कहा कि मैं ऊपर जा रहा हूं. मैं उनसे नहीं कहूंगा कि मैं बॉलीवुड एक्टर हूं. मैं उनसे बस मिलना चाहता था, उनके साथ फोटो लेना चाहता था.'
लेकिन क्या उनकी यह विश पूरी हो पाई. इस पर रणबीर कहते हैं, 'मैं उन्हें दूर से देख कर ही क्वेंटिन-क्वेंटिन चिल्लाने लगा. उन्होंने मुझे देखा और कार में बैठकर चले गए.' इसे देखकर फिल्म की पूरी टीम हंसने लगी.
गौरतलब है कि रणबीर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' इस साल 28 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान भी लीड रोल में हैं.