काजोल ने भले ही शाहरुख खान के साथ कई हिट फिल्में दी हों लेकिन उनकी नजर में किंग से बेहतर एक्टर रणबीर कपूर हैं. इतना ही नहीं काजोल की मानें तो एक्टिंग के मामले में आमिर खान शाहरुख खान से कम नहीं हैं.
'कॉफी विद करन' के आने वाले एपिसोड में काजोल नजर आएंगी. करन जौहर ने जब काजोल से टैलेंट और एक्टिंग एबिलिटी के मामले में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर और रितिक रोशन को रैंक देने के लिए कहा तो काजोल ने रणबीर कपूर को नंबर-1 रैंकिंग दी.
काजोल ने कहा, 'टॉप पर मेरे हिसाब से रणबीर हैं. वो शानदार एक्टर हैं. उसके बाद शाहरुख और आमिर दोनों. दोनों ही एकसाथ दूसरे नंबर पर और उसके बाद सलमान खान का नंबर आता है.
रानी मुखर्जी की शादी के बारे में काजोल ने क्या कहा...
रानी मुखर्जी की बहन और एक्ट्रेस काजोल भी रानी मुखर्जी की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. करन ने काजोल से जब पूछा कि कुछ खास लोगों से आपको एक सवाल पूछने का मौका दिया जाए, तो क्या पूछेंगी? करन ने जैसे ही रानी मुखर्जी का नाम लिया तो काजोल का जवाब था, 'आप शादी कब कर रही हैं, मैं भी जानना चाहती हूं?' करन ने तुरंत दूसरा सवाल दागा कि आदित्य चोपड़ा से क्या पूछना चाहेंगी, तब भी काजोल का जवाब यही था.