scorecardresearch
 

बॉम्बे वेलवेट के लिए पसीना बहा रहे रणबीर कपूर

बॉलीवुड में अभी तक लवर बॉय की इमेज रखने वाले रणबीर कपूर बॉम्बे वेलवेट के साथ इस इमेज को बदलने जा रहे हैं. वे अनुराग कश्यप की इस फिल्म के साथ थोड़ा टफ किरदार कर रहे हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

बॉलीवुड में अभी तक लवर बॉय की इमेज रखने वाले रणबीर कपूर बॉम्बे वेलवेट के साथ इस इमेज को बदलने जा रहे हैं. वे अनुराग कश्यप की इस फिल्म के साथ थोड़ा टफ किरदार कर रहे हैं. रोल टफ होने की वजह से, वे अपनी फिजिकल अपियरेंस पर अच्छा-खासा ध्यान दे रहे हैं. फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल श्रीलंका में पूरा हो चुका है.

Advertisement

अब फिल्म की टीम, अगले शेड्यूल के लिए कमर कस रही है जो जनवरी में शुरू होने जा रहा है. इस दिलचस्प किरदार को निभाने के लिए उन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रखी है. वे नए लुक के जरिये दर्शकों को चौंकाने के लिए कमर कसे हुए हैं. वे जमकर वर्क आउट कर रहे हैं. वैसे भी फिल्म में रणबीर-अनुष्का शर्मा की एकदम ताजा जोड़ी नजर आ रही है. यह पहला मौका है जब रणबीर अनुराग कश्यप के साथ काम कर रहे हैं.

रणबीर कपूर को ट्रेंड करने वाले अश्विंदर सिंह कहते हैं, 'हम स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग के लिए वर्क आउट के रोजाना दो सेशन करते हैं. हम मार्शल आर्ट और किक बॉक्सिंग की भी ट्रेनिंग कर रहे हैं. हमने उनकी डाइट भी चेंज कर दी है ताकि वे और बेहतरीन लुक हासिल कर सकें.' रणबीर के नए अवतार के लिए कमर कस लें.

Advertisement
Advertisement