आखिरकार बॉलीवुड के मोस्ट डैशिंग एक्टर रणबीर कपूर की ट्विटर पर ऑफिशियल एंट्री हो गई है. रणबीर कपूर ने फादर्स डे के मौके पर ट्विटर पर अपना अकाउंट Fox Star Hindi के ट्विटर अकाउंट से वैरिफाई कराया है और इसी के साथ उन्होंने अपनी पहली तस्वीर पिता ऋषि कपूर के साथ शेयर की है.
Sanju की 'माधुरी' ने कहा- 'नॉटी बच्चे हैं रणबीर कपूर'
रणबीर कपूर कुछ देर पहले ही इस सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव भी हुए थे, जिसमें वह फिल्म संजू के जारी हुए नए पोस्टर के बारे में बात करते नजर आए. फादर्स डे पर #jaddukijhappi हैशटैग के साथ जारी हुए इस पोस्टर को लेकर रणवीर ने फैन्स से इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने पिता के साथ शानदार पलों को शेयर करने की गुजारिश की.
रणवीर ने ट्विटर ज्वॉइन करते ही अपने एक्टर पिता ऋषि कपूर संग बचपन की कई फोटोज शेयर कीं. ट्विटर पर शेयर की गई एक खास तस्वीर को रणवीर ने अजीब तस्वीर बताया.
Awkward teenager moment with papa #JaaduKiJhappi @chintskap #RanbirKapoor pic.twitter.com/gS8Q4zCQoE
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) June 17, 2018
Ranbir Kapoor is going to be LIVE in 10 mins. Send in your #JaaduKiJhappi moments now! pic.twitter.com/CLUXujuJwo
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) June 17, 2018
इमोशनल कर देगा 'संजू' का नया पोस्टर, पिता संग दिखी बॉन्डिंगPapa and the real @duttsanjay chilling! #JaaduKiJhappi pic.twitter.com/m2cSimqzGa
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) June 17, 2018
रणबीर कपूर ने ना सिर्फ तस्वीरें और अपने लाइव वीडियोज शेयर किए बल्कि एक्टर ने अपने फैन्स के सवालों के शानदार जवाब भी दिए. जब एक फैन ने रणबीर से पूछा कि क्या कभी उनका अपने पिता के साथ झगड़ा हुआ है? और कैसे उन्होंने पिता का गुस्सा शांत किया और कैसे माफी मांगी? रणबीर ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे पापा से बहुत डर लगता है, मुझे आज तक ये भी नहीं पता की उनकी आंखों का रंग कैसा है, क्योंकि मैंने आज तक उनके साथ नजरें मिलाकर बात नहीं की. लेकिन, I love u Papa, Happy fathers day.'
Hey Soumi. Meri dad se bahut phat-ti hai. I don't even know what his eye color is because I've never looked into his eye. However, Happy Father's Day papa. I love you! #JaaduKiJhappi https://t.co/SnOL0eRPrm
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) June 17, 2018
रणबीर इन दिनों अपनी फिल्म संजू के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. राजकुमार हिरनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर संजय दत्त के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, दीया मिर्जा जैसे कई एक्टर्स नजर आएंगे. ये फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होने जा रही है.