scorecardresearch
 

रणबीर कपूर जुड़े ट्विटर से, ऋषि‍ कपूर संग शेयर की बचपन की तस्वीर

फादर्स डे के खास मौके पर रणबीर कपूर ट्विटर से जुड़े. शेयर की मजेदार फोटोज और वीडियोज.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और ऋषि‍ कपूर
रणबीर कपूर और ऋषि‍ कपूर

Advertisement

आखिरकार बॉलीवुड के मोस्ट डैशिंग एक्टर रणबीर कपूर की ट्विटर पर ऑफिशियल एंट्री हो गई है. रणबीर कपूर ने फादर्स डे के मौके पर ट्विटर पर अपना अकाउंट Fox Star Hindi के ट्विटर अकाउंट से वैरिफाई कराया है और इसी के साथ उन्होंने अपनी पहली तस्वीर पिता ऋषि‍ कपूर के साथ शेयर की है.

Sanju की 'माधुरी' ने कहा- 'नॉटी बच्चे हैं रणबीर कपूर'

रणबीर कपूर कुछ देर पहले ही इस सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव भी हुए थे, जिसमें वह फिल्म संजू के जारी हुए नए पोस्टर के बारे में बात करते नजर आए. फादर्स डे पर #jaddukijhappi हैशटैग के साथ जारी हुए इस पोस्टर को लेकर रणवीर ने फैन्स से इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने पिता के साथ शानदार पलों को शेयर करने की गुजारिश की.

रणवीर ने ट्विटर ज्वॉइन करते ही अपने एक्टर पिता ऋषि‍ कपूर संग बचपन की कई फोटोज शेयर कीं. ट्विटर पर शेयर की गई एक खास तस्वीर को रणवीर ने अजीब तस्वीर बताया.

Advertisement
इमोशनल कर देगा 'संजू' का नया पोस्टर, पिता संग दि‍खी बॉन्ड‍िंग

रणबीर कपूर ने ना सिर्फ तस्वीरें और अपने लाइव वीडियोज शेयर किए बल्कि एक्टर ने अपने फैन्स के सवालों के शानदार जवाब भी दिए. जब एक फैन ने रणबीर से पूछा कि क्या कभी उनका अपने पिता के साथ झगड़ा हुआ है? और कैसे उन्होंने पिता का गुस्सा शांत किया और कैसे माफी मांगी? रणबीर ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे पापा से बहुत डर लगता है, मुझे आज तक ये भी नहीं पता की उनकी आंखों का रंग कैसा है, क्योंकि मैंने आज तक उनके साथ नजरें मिलाकर बात नहीं की. लेकिन, I love u Papa, Happy fathers day.'

रणबीर इन दिनों अपनी फिल्म संजू के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. राजकुमार हिरनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर संजय दत्त के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, दीया मिर्जा जैसे कई एक्टर्स नजर आएंगे. ये फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement