scorecardresearch
 

रणबीर, कटरीना के फ्लैट में करोड़ों हुए खर्च

रणबीर कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ साथ मिलकर जो फ्लैट लेने की प्‍लानिंग कर रहे थे, वो सपना आखिर सच हुआ. फ्लैट लेने के बाद उसकी इंटीरियर डिजाइनिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ

आपने रणबीर कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड कटर‍ीना के साथ घर लेने की खबर सु‍नी ही होगी. इस फ्लैट के इंटीरियर डिजाइन में करीब 2 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
पढ़ें, रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने मुंबई में चुपचाप शादी की

सूत्रों के मुताबिक पाली हिल्‍स में जो उनका घर है वो सीनियर कपूर के लिए है. नीतू और ऋषि कपूर जल्‍दी ही अपने पैतृक घर से निकलकर पाली हिल्‍स वाले घर में कुछ दिन रहने जाएंगे क्‍योंकि उनके पैतृक घर में मरम्‍मत का काम चल रहा है. इस बीच रणबीर और कटरीना कार्टर रोड वाले अपने फ्लैट की इंटीरियर डिजाइनिंग भी पूरी करवा लेंगे.
रणबीर को कटरीना कैफ की मां ने चाय पर बुलाया है...

हाल ही में साउथ अफ्रीका में फिल्‍म 'जग्‍गा जासूस' की शूटिंग के दौरान कटरीना कैफ वहां इसी फ्लैट के लिए किचन आइटम की शॉपिंग भी करती दिखीं थी. लेकिन अभी तक रणबीर और कैट ने इस बारे में कोई ऑफिशियल स्‍टेटमेंट नहीं दिया है.

Advertisement
Advertisement