रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के ब्रेकअप को करीब एक साल हो गए हैं. अलग होने के बाद ज्यादातर दोनों एक-दूसरे को अवॉइड ही करते हैं. लेकिन फिल्ममेकर अनुराग बसु के बर्थडे पर दोनों को साथ देखा गया.
बता दें कि केट और रणबीर की फिल्म 'जग्गा जासूस' जल्द रिलीज होने वाली है और अनुराग ही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. आज अनुराग का 43वां जन्मदिन है और केट और रणबीर केक लेकर उनसे मिलने पहुंचे थे.
कटरीना ने बताया 'चिकनी चमेली' से क्यों शरमा रहे थे संजय दत्त!
केट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुराग को केक खिलाते हुए तस्वीर भी शेयर की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद केट, रणबीर के साथ शूटिंग भी नहीं करना चाहती थी और ना ही फिल्म के प्रमोशन ही करना चाहती थीं, लेकिन पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था कि यह फिल्म जितना मेरा है उतना ही कटरीना का भी है. कटरीना ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है और वो फिल्म का प्रमोशन जरूर करेंगी.