scorecardresearch
 

इस महीने हो सकता है रणबीर और कटरीना का राेका!

कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप को लेकर जल्दी ही ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने आने वाला है. फैमिली डिनर से लेकर हॉलीडे ट्रिप्स तक कटरीना और रणबीर की नजदीकियां अब किसी से छुपी नहीं हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ

कटरीना कैफ और रणबीर कपूर के रिलेशनशिप को लेकर जल्दी ही ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने आने वाला है. फैमिली डिनर से लेकर हॉलीडे ट्रिप्स तक कटरीना और रणबीर की नजदीकियां अब किसी से छुपी नहीं हैं. लेकिन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट अभी तक नहीं दिया है.

Advertisement

कुछ समय पहले कैट और रणबीर पूरे कपूर खानदान के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते देखे गए थे. सूत्रों के मुताबिक वहां भी उनकी शादी को लेकर ही बातें हुईं थीं.

एक सूत्र के अनुसार, 'दोनों की फैमिली इस महीने के अंत तक एक स्पेशल फंक्शन प्लान कर रही हैं, जहां दोनों के रिलेशनशिप पर ऑफिशियल मोहर लगा दी जाएगी. इसमें परिवार के लोगों के अलावा सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. अब यह सगाई या रोका भी हो सकता है. 'बॉम्बे वेल्वेट' की रिलीज के बाद रणबीर खाली होंगे और कैट भी कांस से वापस आ चुकी होंगी. इसलिए मई के महीने के अंत में ही यह फंक्शन प्लान किया जा रहा है.'

इस पॉपुलर जोड़ी पर फैन्स की निगाहें लंबे अरसे से हैं. अगर यह रोका या सगाई का फंक्शन जल्दी ही होता है, तो यह वाकई इस सदी के 2 सुपरस्टार्स का मिलन होगा.

Advertisement
Advertisement