बॉलीवुड की इस समय की सबसे हॉट और पॉपुलर जोड़ियों में से एक है रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की जोड़ी. दोनों का रिश्ता न सिर्फ एक दूसरे के घरवालों के सामने साफ है बल्कि समाज और मीडिया से भी नहीं छुपा है. हाल ही में दोनों अकेले साथ वक्त बिताते देखे गए.
कटरीना आजकल अपनी फिल्म 'फितूर ' की शूटिंग में बिजी हैं. बीते मंगलवार को जब वो फिल्म के लिए एक स्पेशल सॉन्ग सीक्वेंस की शूटिंग कर फिल्म सिटी से थककर वापस लौटीं, तो
रणबीर ने अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में उनका स्वागत किया.
मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, रणबीर अपने अपार्टमेंट की बालकनी में शाम 9 बजे से बैठे बियर पी रहे थे और कटरीना ने वहां करीब 10.30 बजे एंट्री ली. दोनों ने एक दूसरे को किस किया और उसके बाद लगभग आधे घंटे तक वहीं बैठकर बातें कीं.