scorecardresearch
 

जग्गा जासूस को होगा 40 करोड़ का नुकसान, बचने का नहीं चांस

रणबीर कपूर की जग्गा जासूस को अब फ्लॉप करार कर दिया गया है. 40 करोड़ के नुकसान के साथ फिल्म अब उम्मीद की आखिरी सांस ले रही है...

Advertisement
X
फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर
फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर

Advertisement

रणबीर कपूर को अपनी फिल्म जग्गा जासूस से जितनी उम्मीद थी, उससे बड़ा झटका उनको लगा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही. रिलीज के पहले वीकएंड पर तो लगा था कि धीरे-धीरे जग्गा जासूस की कमाई रफ्तार पकड़ेगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

जग्गा जासूस ने पहले 10 दिन में करीब 53 करोड़ कमाए. आने वाली फिल्मों की रिलीज देखते हुए, डीएनए की एक खबर के अनुसार, जग्गा जासूस का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 90 करोड़ पर सिमट जाने की अटकलें हैं.

Movie Review: रणबीर का अंदाज अलग लेकिन स्लो है 'जग्गा की जासूसी'

करीब 4 साल के प्रोडक्शन टाइम में बनी जग्गा जासूस का अनुमानित बजट 120 करोड़ बताया जाता है. बता दें कि इसमें रणबीर कपूर की फीस शामिल नहीं है. अगर ऐसा होता तो फिल्म का बजट कम से कम 10 करोड़ और बढ़ जाता. लेकिन फिल्म में रणबीर का पैसा भी लगा है तो नुकसान तो उनको झेलना ही पड़ेगा.

Advertisement

नेटफ्लिक्स और अमेजन पर टिकी उम्मीद

बताया जा रहा है कि जग्गा जासूस का प्रोडक्शन हाउस अब फिल्म की लागत निकालने के लिए नेटफ्लिक्स या अमेजन से डील करने की प्लानिंग में है. अगर ऐसा होता है तो जग्गा जासूस का नुकसान कुछ करोड़ तक कम हो सकता है.

 रणबीर-कटरीना के रोबोट डांस के लिए देखें जग्गा जासूस का पहला गाना उल्लू का पट्ठा

जग्गा जासूस को लेकर पापा से नाराज रणबीर

वैसे रणबीर कपूर को विवाद से दूर ही रहना पसंद है. जग्गा जासूस के फ्लॉप होने पर जब उनके पापा ऋषि कपूर ने डायरेक्टर अनुराग बसु पर फटकार लगाई तो रणबीर अपने पापा से इस बात पर नाराज हुए कि इससे बेफिजूल में विवाद बढ़ेगा.

 रिलेशनशिप टूटने के बाद पहली बार एक साथ आए रणबीर-कटरीना, जब एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?

Advertisement
Advertisement