खबर है कि सूरज बड़जात्या की 90 के दशक की बेहतरीन फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की सीक्वल की तैयारी चल रही है. लेकिन 'हम आपके हैं कौन' में प्रेम का बेहतरीन रोल करने वाले सुपरस्टार सलमान शायद इस सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे.
अंग्रेजी अखबार "मिड डे' के अनुसार सूरज बड़जात्या इन दिनों फिल्म के सीक्वल पर भी काम करने के लिए तैयारियां कर रहे हैं और लेकिन इस बार 'प्रेम' के किरदार में सलमान खान की जगह अभिनेता रणबीर कपूर हो सकते हैं.
आपको याद होगा कि 'हम आपके हैं कौन ' फिल्म प्रेम और निशा की शादी के साथ खत्म हुई थी और अब सीक्वल की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी. इस सीक्वल में शादी के बाद की सारी कहानी दिखाई जा सकती है.
अखबार के मुताबिक, 'सूरज बड़जात्या अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो ' की रिलीज के बाद 'हम आपके हैं कौन' के सीक्वल की तैयारी में लग जाएंगे. अभी तक कोई भी एक्टर फाइनल नहीं हुआ है लेकिन रणबीर कपूर से बातचीत का सिलसिला जारी है.'