'एक्शन स्पीक्स लाउडर देन वर्ड्स'. अंग्रेजी की ये कहावत रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की लव स्टोरी के स्टेटस को बखूबी बयां कर रही है. ये जोड़ी भले ही अपने रिश्ते बारे में कुछ ना बोलती हो, लेकिन इनकी हरकतें राज फाश कर देती हैं. रणबीर कपूर आजकल नए आशियाने की तलाश में हैं. और इसके पीछे वजह हैं कटरीना कैफ.
बांद्रा के पाली हिल में मौजूद कृष्णा राज में परिवार के साथ रह रहे रनबीर आजकल खुद के लिए एक नया और बड़ा फ्लैट देख रहे हैं. यानी रणबीर कपूर ऋषि और नीतू कपूर से अलग होने की तैयारी में हैं. सूत्रों की माने तो ऋषि कपूर को कटरीना कैफ का उनके घर आना पसंद नहीं था. इसे लेकर रणबीर और ऋषि pकपूर में कई बार बहस भी हो चुकी है. यही वजह है कि वो अलग घर में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं जहां उनके दोस्तों के आने-जाने से परिवारवालों को परेशानी ना हो.
रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म 'रॉय', 'बॉम्बे वेल्वेट' और 'जग्गा जासूस' की वजह से काफी बिजी हैं. इसलिये उन्होंने कई प्रॉपर्टी डीलरों को उनके लिए नया घर pढूंढ़ने को कहा है.