बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने पहली बार कबूला है कि उन्हें प्यार हुआ है, लेकिन फिलहाल शादी की कोई योजना नहीं है.
रणबीर से यह पूछे जाने पर कि क्या आपकी शादी बेहद गुपचुप तरीके से होगी? रणबीर ने कहा, 'मेरे ख्याल से आप शादी को निजी या अपने तक सीमित नहीं रख सकते. हम कलाकार हैं. मेरी शादी की तारीख 6 साल पहले ही तय हो गई थी. यह एक खास दिन होता है, इसलिए इसकी घोषणा मुझे ही करने दें. फिलहाल शादी की कोई योजना नहीं है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे प्यार हुआ है. मुझे किसी के लिए कमिटमेंट और जिम्मेदारी का अहसास होता है. जब सवाल शादी का हो, तो ज्यादा अटकलें मजा किरकिरा कर देती हैं. मैं मीडिया से गुजारिश करना चाहूंगा कि मेरी शादी की तारीख के बारे में अटकलें लगाने बंद कर दें.'
रणबीर जल्द 'बाम्बे वेल्वेट' फिल्म में नजर आएंगे. अनुराग कश्यप निर्देशित यह फिल्म 15 मई को रिलीज होने जा रही है. एक्टर अनुष्का शर्मा और फिल्मेकर करण जौहर भी फिल्म में नजर आएंगे.
- इनपुट IANS