scorecardresearch
 

बिजी शेड्यूल के बीच गुरुद्वारे मत्था टेकने पहुंचे रणबीर कपूर, लगा फैंस का तांता

रणबीर कपूर उलहासनगर में गुरुद्वारे में पहुंचे. यहां वह एकदम श्रद्धालु लुक में नजर आए. रणबीर ने व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी और अपने सिर ढका हुआ था. पंजाबी ट्रेडिशनल के हिसाब से सिर ढककर ही गुरुद्वारे में प्रवेश किया जाता है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने लव अफेयर और प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं. रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. अपने शूटिंग शेड्यूल से परे रणबीर कपूर गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारे पहुंचे.

रणबीर कपूर उलहासनगर में गुरुद्वारे में पहुंचे. यहां वह एकदम श्रद्धालु लुक में नजर आए. रणबीर ने व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी और अपने सिर ढका हुआ था. पंजाबी ट्रेडिशनल के हिसाब से सिर ढककर ही गुरुद्वारे में प्रवेश किया जाता है. रणबीर को देखकर फैंस की भीड़ उनकी एक झलक देखने को उमड़ आई.

View this post on Instagram

HAPPY GURUPURAB EVERYONE 🙏💕 RANBIR KAPOOR TODAY AT ULHASNAGAR TO ATTEND WORLD'S BIGGEST PRABHAT PHERI ON THE ONCASSION OF GURU NANAKJI'S 550TH JAYANTI 🙏💕 . . . #HappyGuruPurab 🙏 . . . @neetu54 @riddhimakapoorsahniofficial

Advertisement

A post shared by (SHALU)🥀 Ranbir Kapoor 🌟 (@ranbirsfandom) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी. रणबीर कपूर इसके अलावा करण मल्होत्रा की शमशेरा में संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी एक्शन-एडवेंचर पर आधारित है. ये फिल्म अगले साल 31 जुलाई को रिलीज हो सकती है.

जब रणबीर की मां से मिलने पहुंचीं आलिया-

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों एक तस्वीर सामने आई थी. तस्वीर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में किसी रेस्त्रां में बैठे नजर आ रहे थे. दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों अकेले नहीं हैं बल्कि इनके साथ कोई और भी है. जी हां, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ तस्वीर में नीतू कपूर भी नजर आ रही हैं. बता दें कि दोनों एक दूसरे के साथ प्राइवेट टाइम तो बिता ही रहे हैं साथ ही एक दूसरे के परिवार के साथ भी जुड़ाव लगातार बनाए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement