रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' किसी न किसी कारण खूब सुर्खियां बटोर रही है. पहले इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर और आलिया के बीच प्यार की शुरुआत हुई और अब सेट पर रणबीर से मिलने एक स्पेशल गेस्ट पहुंचीं.
बुल्गारिया के बाद फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है. फिल्म के सेट पर रणबाीर से मिलने उनकी भांजी समारा पहुंचीं. समारा, रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी की बेटी हैं.
आलिया पर अभी कपूर खानदान पूरा प्यार बरसा रहा है. सोशल मीडिया पर नीतू कपूर, आलिया को प्यार भरे कमेंट करती हैं तो रिद्धिमा ने आलिया को एक ब्रेसलेट भी गिफ्ट किया है.
आलिया का रणबीर की भांजी को गिफ्ट, शादी पर कही ये बात
एक अखबार से बात करते हुए आलिया ने अपने शादी के प्लान के बारे में बताया. उन्होंने कहा- मैं सोच के अपनी जिंदगी के प्लान नहीं बनाती हूं. मुझे लगता है कि जिंदगी में चीजें तब होती हैं जब आपको सबसे कम उम्मीद होती है. हो सकता है लोग सोचते हों कि मैं 30 साल की उम्र में शादी करूंगी, लेकिन मैं खुद को भी सरप्राइज दे सकती हूं और उसके पहले भी शादी कर सकती हूं.