scorecardresearch
 

अब डिटेक्टिव बनेंगे रणबीर कपूर

अपनी आने वाली फिल्मों में रणबीर कपूर तरह-तरह के किरदारों में नजर आने वाले हैं. खबर है कि वे अगली फिल्म में डिटेक्टिव बने हैं जबकि बेशरम में वे टपोरी के अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Ranbir kapoor
Ranbir kapoor

रणबीर कपूर की फिल्म 'यह जवानी है दीवानी' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.45 करोड़ रुपये की कमाई करके उन्हें बॉलीवुड के युवा सितारों की दौड़ में सबसे आगे खड़ा कर दिया है तो आने वाले समय में अपनी अलग-अलग विषयों वाली फिल्मों से वे बॉलीवुड के दिग्गजों को भी टक्कर देते नजर आ सकते हैं.

Advertisement

रणबीर कपूर उन युवा सितारों में से हैं जो अपनी लवर बॉय की इमेज के साथ ही बतौर कलाकार खुद को एक सीमा में बांधे नहीं रखना चाहते हैं. फिर बात चाहे रॉकस्टार की हो, बर्फी की या फिर यह जवानी है दीवानी. उनकी हर फिल्म में हटकर रोल करने की कोशिश रही है.

अब ताजा खबर यह आ रही है कि वे बर्फी के डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं. यह फिल्म डिटेक्टिव फिल्म कही जा रही है. बेशक फिल्म के डिटेल्स अभी नहीं आए हैं, लेकिन रणबीर ने इस तरह की फिल्म की बात हाल ही में स्वीकारी है.

मजेदार यह कि अगर रणबीर डिटेक्टिव के रोल में आएंगे तो यह उनका नया प्रयोग होगा. वैसे भी उनकी आने वाली फिल्मों के टाइटल और कहानियां वैसे भी काफी अलग हैं. बेशरम फिल्म में वे टपोरी वाला अंदाज लेकर आ रहे हैं तो बॉम्बे वेलवेट 1960 के दशक की असल घटनाओं पर आधारित फिल्म है. यानी वे सुपरस्टारडम की राह पर तेजी से दौड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement