scorecardresearch
 

Exclusive: आलिया की वजह से वो चीज, जिससे बेहद डरे हुए हैं रणबीर कपूर

रणबीर कपूर इस समय अपकमिंग फिल्म संजू के कारण तो चर्चा में हैं ही, साथ ही आलिया भट्ट से उनका कथित अफेयर भी खबरों में है. रणबीर ने एक बार फिर इस पर बात की है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर आल‍िया भट्ट के साथ
रणबीर कपूर आल‍िया भट्ट के साथ

Advertisement

रणबीर कपूर इस समय अपकमिंग फिल्म संजू के कारण तो चर्चा में हैं ही, साथ ही आलिया भट्ट से उनका कथित अफेयर भी खबरों में है. रणबीर ने एक बार फिर इस पर बात की है.

इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में जब रणबीर से आलिया के साथ अफेयर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "इस समय कोई है, जो मेरे जीवन में विलेन की तरह आया है. ये है सूत्र. सब कुछ सूत्रों के अनुसार चल रहा है. मैं इन सूत्रों से बचना चाहता हूं. मैं ऐसे सूत्र, जिनकी पहचान जाहिर नहीं है, डरा हुआ हूं."

रणबीर-आलिया फिर दिखे साथ, संजय दत्त के घर पर हुए स्पॉट

बता दें कि इससे पहले आलिया भट्ट ने मई में आजतक को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरा पहला क्रश रणबीर कपूर थे और फेवरेट एक्टर भी वही है." बता दें कि रणबीर और आलिया अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में दोनों को संजय दत्त के साथ घर पर भी देखा गया.

Advertisement

अनुपम चोपड़ा को दिए इंटरवयू में रणबीर ने कहा, "प्यार में होना सबसे खूबसूरत चीज है. यह सबसे खुशनुमा एहसास है. इश्क में हर चीज अच्छी लगती है. पानी भी प्यार में शरबत लगता है." 

रणबीर-आलिया फिर दिखे साथ, संजय दत्त के घर पर हुए स्पॉट

इतना ही नहीं रणबीर की बातचीत से ऐसा लगता है कि वह इस बार सिर्फ रिलेशनशिप तक नहीं रुकने वाले, बल्कि वह तो शादी के बारे में विचार कर रहे हैं. रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म संजू के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. उन्होंने हाल ही में मेकर्स के ट्विटर हैंडल से फैन्स से बातचीत की. इस ट्विटर चैट के दौरान जब एक फैन ने उनसे पूछा कि वह कब शादी करने का सोच रहे हैं तो रणबीर का जवाब था- उम्मीद है बहुत जल्द.

Advertisement
Advertisement