इस साल का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड किसे मिलगा इस पर बहस छिड़ गई है. अब तक इसके लिए पद्मावत में खिलजी का रोल निभाने वाले रणवीर सिंह को प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन संजू में अपनी कमाल की अदाकारी दिखाने के बाद रणबीर ने रणवीर सिंह के सामने तगड़ा कॉम्पिटिशन खड़ा कर दिया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर से इस बारे में सवाल किया गया. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''मैं कॉम्पटिशन को पॉजिटिव तरीके से लेता हूं. मैंने पद्मावत में रणवीर सिंह की एक्टिंग देखी है और मैं उनसे बहुत इंप्रेस हुआ. वे शानदार थे. मुझे लोग अब रणवीर के प्रतियोगी के तौर पर देखने लगे हैं. ये सब शानदार है. ऐसी बातों से मैं और ज्यादा प्रेरित होता हूं.''
5 दिन में कमाई का रिकॉर्ड, ब्लॉकबस्टर की ओर संजू का पहला कदम
वे आगे कहते हैं, ''रणवीर सिंह मुझे इंस्पायर करते हैं. जब कभी उनकी फिल्में मेरी फिल्मों से ज्यादा सफल होती हैं तो मैं सोचता हूं कि एक दिन मेरी फिल्में भी अच्छी कमाई करेंगी.''
संजू के लिए रणबीर-रणवीर पर बहस
बता दें, फिल्म संजू में संजय दत्त का रोल निभाने के लिए पहले रणवीर सिंह को सलेक्ट किया गया था. फिल्म के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा चाहते थे कि फिल्म में रणबीर नहीं बल्कि रणवीर सिंह, संजय दत्त का किरदार करें. बाद में जब निर्देशक राजकुमार हिरानी ने जोर दिया तो रणबीर को संजू के रोल के लिए फाइनल किया गया. अब खुद विधु ने इस बात को स्वीकार किया कि रणवीर सिंह को रोल के लिए चुनने का उनका फैसला गलत था.
बॉक्स ऑफिस और पीआर में सफल, लेकिन फेल बायोपिक है संजू
उन्होंने कहा था, "हां, मैं पागल था. उस वक्त मुझे वाकई लगा था कि शायद रणबीर इस रोल के लिए सही नहीं है और कोई न्यूकमर इस किरदार को ज्यादा बेहतर कर सकता है. लेकिन इस आदमी ने क्या काम किया है, मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा कर सकता था.''