scorecardresearch
 

मोहित चौहान मेरी आवाज बन चुके हैं: रणबीर कपूर

चाहे 50 के दशक के किरदार में खुद को डालने की चुनौती हो, या फिर सुपरहीरोज के सूखे से तड़प रही हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के आकाल को खत्म करने की बात हो, रणबीर कपूर हर तरह की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं. राह में तीन खान हैं तो क्या हुआ, रणबीक कपूर के पास मां हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

चाहे 50 के दशक के किरदार में खुद को डालने की चुनौती हो, या फिर सुपरहीरोज के सूखे से तड़प रही हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के आकाल को खत्म करने की बात हो, रणबीर कपूर हर तरह की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं. राह में तीन खान हैं तो क्या हुआ, रणबीक कपूर के पास मां हैं.

Advertisement

उपरोक्त पंक्तियां बस एक सार है इंडस्ट्री के 'नेक्स्ट बिग थिंग' माने जा रहे रणबीर कपूर के एक्सक्लूजिव इंटरव्यू के. पेश है आरजे आलोक से हुई रणबीर कपूर की खास बातचीत के अंश-

बॉम्बे वेलवेट कितनी मुश्किल थी आपके लिए?
देखा जाए तो हर फिल्म खुद की मुसीबत और चैलेंज के साथ आती है. लेकिन किरदार का जहां तक सवाल है उसके लिए हमें कुछ उदाहरण दिए गए थे जैसे किशोर कुमार, राज कपूर ,शम्मी कपूर, रोबर्ट डिनेरो. लेकिन सबसे अहम काम और मेहनत अनुराग कश्यप की थी जिन्होंने आठ साल से ये स्क्रिप्ट तैयार कर रखी थी. हम सब मेकअप करके तैयार होते थे और 50 के दशक के सेटअप पर अपनी कला का प्रदर्शन करते थे.

फिल्म बॉम्बे वेलवेट के दूसरा ट्रेलर काफी सराहा भी गया है.
जबसे फिल्म बन रही थी तब से लेकर कुछ दिनों पहले तक काफी अफवाहें थी की फिल्म ओवर बजट हो गयी है, मेरे पिता को ये फिल्म पसंद नहीं है, वगैरह वगैरह. लेकिन हमारे लिए बहुत जरूरी था कि ये फिल्म चले. इसलिए नकारात्मकता को दूर करना बहुत जरूरी था. यही कारण है कि हमने दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया. उम्मीद है कि फिल्म लोगों को थिएटर तक जरूर ले जाए. ये वैसी फिल्म नहीं है जिसमें चार गाने डालो और सबको दिखा दो. हमारा वादा है हम दर्शकों को 50 के दशक के बॉम्बे में ले जाएंगें.

Advertisement

फिल्म के गाने काफी अलग हैं.
जी 50 के दशक के गानों को थोड़ा अलग तरह से पेश किया गया है. बॉम्बे वेलवेट में अमित त्रिवेदी ने बेहतरीन संगीत दिया है. फिल्म में गीता दत्त जी का गाया हुआ 'फीफी' का नया वर्जन है. वहीं 'मोहब्बत बुरी बीमारी' और 'नाक पे गुस्सा' गाना भी है. 'बहरूपिया' गाने को मोहित चौहान ने गाया है. मेरी आवाज बन चुके हैं वो और उनकी मौजूदगी से मेरा काम पूरा हो जाता है. मैं काफी लकी हूं कि मोहित की आवाज मुझ पर बहुत ही जंचती है.

आपकी फिल्म 'तमाशा' का क्या सीन है ?
फिल्म 'तमाशा की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इस बार इम्तियाज अली एकदम अलग कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं.फिल्म म्यूजिकल एंटरटेनमेंट है. दीपिका के साथ हमेशा की तरह काम करना बहुत अच्छा रहा.

फिल्म 'जग्गा जासूस' की क्या कंडीशन है ?
यह काफी मुश्किल फिल्म है. फिल्म की शूटिंग दो महीने में पूरी होगी. ये एक जासूस की कहानी है जो हकलाता है.

बाकी और भी फिल्में आने को तैयार हैं ?
हां करण जौहर के साथ फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' कर रहा हूं. अभी हाल ही में मैंने करण के साथ 'बॉम्बे वेलवेट' में एक्टिंग भी की थी. अब वो मुझे डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं. इसके अलावा अयान मुखर्जी की सुपरहीरो वाली फिल्म है. ये बहुत ही बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है और अयान कम से कम 10 साल की तैयारी करने वाला है. ये अलग सुपरहीरो है. इसमें मेरी और आलिया भट्ट की जोड़ी दिखेगी.

Advertisement

आप अपनी मां के काफी करीब हैं.  उनके लिए कोई संदेश?
मां से बढ़कर कोई रिश्ता नहीं होता. मेरी चाहत है की उनको हमेशा खुश रख सकूं. जो भी रिवॉर्ड, अवार्ड, मिलते हैं उन सबके ऊपर है मां का रिश्ता. आई लव यू मॉम.

Advertisement
Advertisement