scorecardresearch
 

क्या लौटने पर ऋषि कपूर को नहीं मिलेगा काम? रणबीर कपूर से होती है ऐसी बातें

फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर ने बताया कि ऋषि कपूर इलाज के दौरान अमेरिका में रहते हुए सबसे ज्यादा किस चीज को याद करते हैं? वहां फिल्मों से दूर रहकर कैसा महसूस करते हैं?

Advertisement
X
ऋषि कपूर संग रणबीर कपूर
ऋषि कपूर संग रणबीर कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर लंबे वक्त से अमेरिका में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. उनकी तब‍ियत में सुधार की भी खबरें आ रही हैं. इस बारे में उनके बेटे रणबीर कपूर ने पिछले दिनों खुद जानकारी भी दी. फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर ने बताया कि ऋषि कपूर इलाज के दौरान अमेरिका में रहते हुए सबसे ज्यादा किस चीज को याद करते हैं? वहां फिल्मों से दूर रहकर कैसा महसूस करते हैं?

रणबीर कपूर को इस बार फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड द‍िया गया है. हाल ही में जी स‍िने अवॉर्ड शो में भी रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड द‍िया गया. अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने अपनी स्पीच में कहा, "ये अवॉर्ड मैं अपने पापा को डेड‍िकेट करना चाहता हूं. वो इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं. जब भी मैं उनसे बातें करता हूं, वो स‍िर्फ फिल्मों की बातें करते हैं. वो स‍िर्फ मुझसे पूछते हैं कि वो फिल्म कैसी है? उसकी परफॉर्मेंस कैसी है. तुम इस सीन में क्या कर रहे हो."

Advertisement

रणबीर कपूर ने बताया, ऋषि कपूर को इस बात की असुरक्षा भी लगती है कि जब वो इलाज के बाद लौटकर आएंगे तब क्या इंडस्ट्री में काम मिलेगा? क्या मुझे कोई फिल्म ऑफर करेगा? क्या वो कभी दोबारा फिल्म करने के काब‍िल होंगे?

View this post on Instagram

Alia gets teary-eyed when RK dedicates his award to his father 🤧💖 - #aliabhatt #aliaabhatt #alia #aliabhattfans #ranbirkapoor #ranveersingh #srk #shahrukhkhan #salmankhan #sidharthmalhotra #varundhawan #badrinathkidulhania #varia #sidlia #bollywood #anushkasharma #deepikapadukone #shraddhakapoor #jacquelinefernandez #dishapatani

A post shared by Alia Bhatt (@aliabhattfanbase) on

रणबीर कपूर की ये स्पीच सुनकर इवेंट में बैठे लोगों के साथ मंच पर मौजूद आल‍िया भट्ट की भी आंखों में आंसू आ गए. आल‍िया आंसू पोंछते नजर भी आईं. रणबीर कपूर का ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

ऋषि कपूर से उनकी तब‍ियत का हाल पूछने के ल‍िए कुछ द‍िनों पहले उनके भाई रणधीर कपूर बेटी कर‍िश्मा कपूर के साथ गए थे. नीतू कपूर न्यूयॉर्क में ही ऋषि कपूर के साथ पहले द‍िन से ही मौजूद हैं. ऋषि कपूर के फैंस और इंडस्ट्री दोनों को ही उनके जल्द सेहमंद होकर लौटने का इंतजार है. बताने की जरूरत नहीं कि ऋषि कपूर शानदार अभिनेता हैं. इलाज के लिए अमेरिका निकलने से पहले तक वो फिल्मों में सक्रिय थे.   

Advertisement
Advertisement