संजय दत्त की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म संजू के टीजर ने बॉलीवुड फैन्स के बीच रौनक लौटा दी है, खासकर रणबीर के फैन वर्ल्ड में. टीजर में रणबीर का ये सरप्राइज अवतार वाकई शानदार नजर आ रहा है. टीजर लॉन्च के मौके पर पहुंचे रणबीर ने एक सवाल का मजेदार जवाब दिया.
टीजर से पहले वायरल हुईं 'संजू' बने रणबीर की 10 तस्वीरें
संजू फिल्म में संजय दत्त का किरदार अदा करने वाले रणबीर से जब पूछा गया कि अगर उन पर कभी कोई बायोपिक बनाना चाहे तो क्या आप इस पर राजी होंगे? इस सवाल पर पहले तो रणबीर को हंसी आ गई और फिर उन्होने कहा, 'हां मैं राजी होउंगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरी जिंदगी किसी को प्रेरणा देने वाली है, मैं बहुत बोरिंग इंसान हूं. मैं काम करता हूं और घर पर बैठता हूं. मेरी बायोपिक ऐसी होगी जैसे बिग बॉस हाउस में कैमरा लगा दिया है, मैं काम पर जा रहा हूं, आ रहा हूं, खा रहा हूं सो रहा हूं. मुझे लगता है इससे कोई मैसेज नहीं मिलेगा और ये फ्लॉप साबित होगी.'
Full coverage of the #Sanju teaser launch with Ranbir and the dream team! - https://t.co/gnYfVUHcxT pic.twitter.com/6JRdIGbkQy
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) April 24, 2018
रणबीर की संजू: माधुरी-सलमान के किरदार में नजर आएंगे ये सितारे
बता दें संजू फिल्म के जारी टीजर के चलते रणबीर के किरदार की खूब सराहना हो रही है. कई बॉलीवुड सिलेब्स से लेकर फैन्स रणबीर के तारीफें करते नहीं थक रहे. 29 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में रणबीर के अलावा दीया मिर्जा मान्यता दत्त के किरदार में नजर आ रही हैं. माधुरी दीक्षित के रोल के लिए करिश्मा तन्ना को चुना गया है.
सलमान के किरदार में पद्मावत फेम जिम सरब नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का किरदार निभा रहीं हैं मनीषा कोइराला. एक्ट्रेस सोनम कपूर को इस फिल्म में टीना मुनीम के किरदार के लिए चुना गया है.
बता दें कुछ घंटो पहले ही रिलीज हुए इस टीजर 44 लाख रुपये से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.