रिलेशनशिप स्टेटस और पेज 3 पार्टीज की खबरें सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन बॉलीवुड के एलिजिबल बैचलर्स में से एक रणबीर कपूर अपनी बहनों के लिए समय निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
रणबीर ने हाल ही में अपनी बहन रिद्धिमा और भांजी समारा के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है. यकीन मानिए कि भाई बहन की यह फोटो किसी कपल की फोटो से ज्यादा धूम मचा रही है.
Ranbir Kapoor with his sister Riddhima and niece Samara pic.twitter.com/tdj4sqCbRF
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) May 30, 2015
यह फोटो इंटरनेट पर पॉपुलर हो रही.