scorecardresearch
 

रणबीर की मां नीतू बोलीं, मेरा बेटा भगवान का दिया तोहफा

गुरुवार को रणबीर और दीपिका ने मिजवान रैंप वाक में हिस्सा लिया. रणबीर की मां नीतू भी शो में मौजूद थीं जिन्होंने रणबीर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Advertisement
X
नीतू कपूर और रणबीर कपूर
नीतू कपूर और रणबीर कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने मिजवान फैशन शो में 19 अप्रैल को हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों पहली दफा एक साथ रैंप वाक करते हुए नजर आए. शो में रणबीर की मां, नीतू कपूर भी मौजूद थीं. नीतू ने समारोह के दौरान का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें रणबीर रैंप वाक करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो पर भावनात्मक कैप्शन भी लिखा है.

नीतू ने कहा, कि मैं खुदा का बार-बार शुक्रिया करना चाहती हूं. ये खुशी की बात है जब अपको सिर्फ उपने काम के लिए ही नहीं बल्कि उस शख्स के लिए आपकी सराहना की जाती है जो आपको भगवान द्वारा दिया गया एक नायाब तोहफा है.

Ex-कपल रणबीर-दीपिका ने किया रैंप वॉक, हाथों में हाथ डालकर दिए पोज

नीतू ने आगे कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि मैं खुदा का शुक्रिया अदा करूं या फिर अपनी पीठ थपथपाऊं जो मुझे रणबीर के रूप में अदभुत लड़का मिला.

Advertisement

At the #mijwan show !!! Shabana kept calling Rana “ her Jigar ka tukda “ I share the same emotion and hundred times more ❤️ if one can win hearts not only with your work but also as a person is the best trait u are gifted with !!!! I don’t know whether I should thank god or pat my back 🙏🤗

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

समारोह में रणबीर ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरी मां ने मुझे हमेशा सिखाया कि एक आदमी उतना ही अच्छा होता है जितना वो महिलाओं की इज्जत करता है. एक आदमी अपनी मां, पत्नी, बेटी और बहन को जितना प्यार देता है उससे उसके स्वभाव का कद निर्धारित होता है.

रणबीर के दादा राज कूपर के गाने पर माहिरा खान का डबस्मैश, VIDEO

गुरुवार मनीश मलहोत्रा द्वारा आयोजित मिजवान फैशन शो में रणबीर और दीपिका ने ऐसा समा बांधा कि सभी लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आए. समारोह में मौजूद रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर के लिए ये गौरवशाली पल थे.

Advertisement
Advertisement