एक जमाने में रियल लाइफ कपल रणबीर और दीपिका के बीच ब्रेकअप के बाद अब फिर से दूरियां घट रही हैं और अब तो आलम ये है की रणबीर ने दीपिका को एक बार फिर से प्रपोज कर दिया है. अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर माजरा क्या है?
दरअसल फिल्म 'तमाशा' में रणबीर कपूर, फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को प्रपोज करते हुए नजर आएंगे. यह फिल्म का अहम सीन होने वाला है जिसे डायरेक्टर इम्तियाज ने बखूब फिल्माया है. इस सीन को आप इस तस्वीर में भी देख सकते हैं.
वैसे इन दिनों दीपिका-रणबीर की जोड़ी को 'गोल्डन जोड़ी' का खिताब भी दिया जा चुका है. दोनों आज ही दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं और फिल्म की प्रमोशन के साथ-साथ दिवाली भी राजधानी में ही मनाएंगे.
रणबीर और दीपिका की फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज होगी.