बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच की केमिस्ट्री से तो सभी वाकिफ हैं. दोनों पिछले काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं और दोनों रणबीर के बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी के साथ फिल्म ब्रहास्त्र में भी काम कर रहे हैं. हाल ही में आलिया और रणबीर की स्पेशल बॉन्डिंग देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एयरपोर्ट से साथ में बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रणबीर साफ तौर पर आलिया को भीड़ से प्रोटेक्ट करते दिख रहे हैं.
वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. दोनों एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं और फैन्स की भीड़ ने उन्हें घेरा हुआ है. फैन्स की भीड़ आलिया-रणबीर के साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए दीवानी हुई जा रही है और इस सब के बीच आलिया भट्ट के चेहरे पर असहजता साफ नजर आ रही है. आलिया को इस सिचुएशन से निकालने के लिए गार्ड्स लगातार मेहनत करते दिखते हैं.
View this post on Instagram
लेकिन साथ ही एक और चीज गौर करने वाली है और वो ये कि रणबीर कपूर आलिया भट्ट के ठीक पीछे चल रहे हैं और उनके ज्यादा करीब आने की कोशिश कर रहे फैन्स को उनसे दूर कर रहे हैं. आलिया के प्रति रणबीर कपूर को प्रोटेक्टिव होते देखना वाकई बड़ा रोमांटिक लग रहा है. फैन्स ने इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया है साथ ही कमेंट बॉक्स में दोनों के प्यार की तारीफ की है.
फैन्स को ट्रेलर का इंतजार
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र में पहली बार साथ में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां अभी साझा नहीं की गई हैं. लोगो रिलीज किया जा चुका है लेकिन फैन्स को इंतजार है इस फिल्म के ट्रेलर और फिल्म में सभी कलाकारों के लुक रिवील होने का.