बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद से ही रिद्धिमा कपूर पिता के साथ अपनी यादें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही थीं. लेकिन कहते हैं कि वक्त हर जख्म को भर देता है. रिद्धिमा और रणबीर भी धीरे-धीरे पिता के जाने के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.
हाल ही में रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन किया जिसमें फैन्स ने उनसे तमाम मजेदार सवाल किए. रिद्धिमा ने फैन्स के सवालों के जवाब दिए. इन्हीं सवालों में से एक सवाल ये भी था कि क्या इस उम्र में भी वो और रणबीर एक दूसरे से झगड़ा करते हैं?

जवाब में रिद्धिमा ने लिखा, "पूरे वक्त." रिद्धिमा के इन दो शब्दों के जवाब से फैन्स को कम से कम ये तो पता चल गया कि घर में भाई बहन की पर्सनल ट्यूनिंग आखिर कैसी रहती है. इस सवाल के अलावा रिद्धिमा ने इस सेशन में फिटनेस, लाइफस्टाइल और मां नीतू कपूर से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए.
View this post on Instagram
जब टूटा दुखों का पहाड़
मालूम हो कि जब ऋषि कपूर का निधन हुआ था तब रिद्धिमा दिल्ली में थीं. वहां से खास परमिशन लेकर मुंबई रवाना हुई थीं. ऋषि कपूर की शोक सभा से रणबीर और रिद्धिमा की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. ऋषि कपूर ने लॉकडाउन के दौरान इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.