अयान मुखर्जी निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज की तारीख को आगे खिसका दिया गया है. यह फिल्म अब दिसंबर 2019 में रिलीज होगी. पहले यह 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली थी. दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर सलमान की फिल्म "किक 2" भी रिलीज होगी. इस तरह दोनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे के आमने सामने होंगी.
बता दें कि सलमान खान की 'किक 2' की रिलीज डेट पहले ही तय कर दी गई थी. फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन यह बताया गया था कि इसे 2019 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा.
ब्रह्मास्त्र के निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को एक पोस्टर रिलीज किया, जिसमें लिखा था, "'ब्रह्मास्त्र' अब 2019 में क्रिसमस पर रिलीज हो रही है."
उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "पहला भाग. 'ब्रह्मास्त्र', क्रिसमस 2019, धर्मा मूवीज. अयान मुखर्जी द्वारा लिखित व निर्देशित."
PART 1!!!! #BRAHMASTRA #CHRISTMAS2019 @DharmaMovies written and directed by AYAN MUKERJI pic.twitter.com/1z4nObXybS
— Karan Johar (@karanjohar) November 13, 2018
फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म में अमिताभ पहली बार आलिया और रणबीर के साथ नजर आएंगे. फिल्म का एक हिस्सा इजरायल के तेल अवीव में फिल्माया गया है. फिल्म का संगीत, प्रीतम ने तैयार किया है.