scorecardresearch
 

आमिर की फिल्म को पीछे छोड़ रणबीर की फिल्म ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

संजय दत्‍त की बायोपिक में रणबीर कपूर के काम करने के बाद से हर दिन बायोपिक को लेकर नई खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. अब एक और खबर नें बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया हैं.

Advertisement
X
आमिर खान और रणबीर कपूर
आमिर खान और रणबीर कपूर

Advertisement

राजकुमार हिरानी के निर्देशन मेें बन रही संजय दत्‍त की बायोपिक के राइट्स फॉक्‍स स्‍टार इंडिया स्‍टूडियो ने 180 करोड़ रुपये में खरीदें हैं. रिपोर्ट के अनुसार हिरानी की आखिरी फिल्‍म 'पीके' के राइट्स फॉक्‍स स्‍टार इंडिया स्‍टूडियो ने 110 करोड़ रुपये में खरीदे थे. ऐसे में देखा जाए तो रणबीर कपूर ने आमिर को कमाई के मामले में मात दे दी है.

राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर 'थ्री ईडियट्स' और 'पीके' जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍में दी हैं.ऐसे में फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियो द्वारा इतनी ज्‍यादा कीमत देकर रणबीर कपूर की फिल्‍म के राइट्स की खबर ने इंडस्‍ट्री में हलचल सी मचा दी है. 

सुना आपने! रणबीर कपूर पर डोरे डाल रही हैं श्रीदेवी की बेटी

बता दें कि आमिर की फिल्म 'पीके' को 110 करोड़ में खरीदा गया था और इसी में उसके सैटेलाइट राइट्स भी शामिल थे. ऐसे में संजय दत्‍त की बायोपिक के राइट्स स्‍टार फॉक्‍स स्‍टूडियो ने इस बार भारी कीमत में खरीदें है.  अगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रर्दशन करती है तो फिल्‍म का मुनाफा 85-15 में बांटा जाएगा यानी संजय की बॉयोपिक की कमाई का 85 परसेंट हिरानी को और 15 परसेंट स्‍टूडियो को मिलेगा.

Advertisement

ये तस्वीर दे रही है सबूत, दीपिका ने हटा दिया रणबीर के नाम का टैटू

इससे पहले भी राजकुमार हिरानी की 'थ्री ईडियट्स' और 'पीके' बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्डस तोड़ चुकी हैं. यह पहली बार है जब राजू किसी की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. फिल्‍म की शूटिंग करते हुए रणबीर के लुक की कुछ फोटो मीडिया में वाइरल हुए थे जिसमें रणबीर संजय दत्‍त की कॉपी लग रहे थे.

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे इस हीरो के साथ करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

ऐसे में रणबीर के आमिर खान को टक्कर देने के बाद से लोगों में इस फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटमेंट बढ़ गया है. रणबीर के अलावा फिल्‍म में मनीषा कोइराला संजय दत्त की मां नर्गिस का किरदार करते हुए नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement