scorecardresearch
 

जब करीना के बेटे तैमूर को देखकर बोले मामा रणबीर, ये कौन है?

अरे ये क्या तैमूर को नहीं पहचान पाए उन्हीं के मामा रणबीर, पूछा- ये कौन है ? जानें, क्या है पूरी खबर... 

Advertisement
X
रणबीर कपूर और तैमूर अली खान
रणबीर कपूर और तैमूर अली खान

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर का जब से जन्म हुआ है शायद ही कोई सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म हो जहां तैमूर की पिक्चर्स ना वायरल हुई हों. तैमूर की क्यूट तस्वीरों से मानों नजर ही नहीं हटती. कहना गलत नहीं होगा की तैमूर पूरे बॅालीवुड इंडस्ट्री में सबसे सुंदर बेबी बॅाय हैं. लेकिन हाल ही में तैमूर की फोटो देखकर उनके मामा रणबीर कपूर उन्हें पहचान नहीं पाए. 

हाल ही में रणबीर और कटरीना अपनी आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन करने मुबंई के रेडियो सिटी पहुंचे. वहां इंटरव्यू के दौरान रणबीर से जब बेबी तैमूर के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि मैं तैमूर से तब मिला जब वो मात्र 3 महीने का था और उस वक्त तैमूर एक आम बच्चे की तरह ही दिख रहा था लेकिन जब मैंने हाल ही में सोशल मीडिया पर उसकी वायरल होती तस्वीरें देखी तो मैं चौंक गया और मेरा पहला रिएक्शन था कि ये कौन है? सच में तैमूर करीना और सैफ का परफेक्ट कॉम्बो है. अब तो मुझे बस तैमूर के बॅालीवुड में एन्ट्री का इंतजार है. वो अभी से ही अपने लुक्स से अपनी फैन फॅालोइंग बना चुका है.'

Advertisement

 करीना के बेबी तैमूर और शाहिद की बेटी मीशा का आपस में है ये कनेक्शन

पर इन बातों से सैफ की एक बात और याद आती है जब तैमूर के लुक्स को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, उस दौरान सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इन दिनों बॅालीवुड किंड्स अपने लुक्स को लेकर काफी कॅान्शियस रहते हैं. मैं चाहता हूं कि तैमूर सिर्फ दिखने में ही अच्छा ना हो, वो दिल से भी एक अच्छा इंसान बने. वैसे भी इस इंडस्ट्री में और भी कई स्टार किड्स है, लेकिन तैमूर को लेकर इतनी अटेन्शन से हम चाहकर भी नॉर्मल नहीं रह पा रहे हैं. '

 इस बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी करीना कपूर खान

रणबीर और करीना की आने वाली फिल्में
अगर फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों रणबीर अपनी आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोश्नस में बिजी हैं वहीं एक्ट्रेस करीना इन दिनों फिटनेस जिम में अपना आधे से ज्यादा वक्त बिता रही हैं साथ ही वो जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में अदाकारा सोनम कपूर के साथ नजर आएंगी.

 तैमूर ने लगाई लिपस्टिक, सोशल मीडिया पर PHOTO VIRAL


Advertisement
Advertisement