करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर का जब से जन्म हुआ है शायद ही कोई सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म हो जहां तैमूर की पिक्चर्स ना
वायरल हुई हों. तैमूर की क्यूट तस्वीरों से मानों नजर ही नहीं हटती. कहना गलत नहीं होगा की तैमूर पूरे बॅालीवुड इंडस्ट्री में
सबसे सुंदर बेबी बॅाय हैं. लेकिन हाल ही में तैमूर की फोटो देखकर उनके मामा रणबीर कपूर उन्हें पहचान नहीं पाए.
हाल ही में रणबीर और कटरीना अपनी आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन करने मुबंई के रेडियो सिटी पहुंचे. वहां
इंटरव्यू के दौरान रणबीर से जब बेबी तैमूर के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि मैं तैमूर से तब मिला जब वो मात्र
3 महीने का था और उस वक्त तैमूर एक आम बच्चे की तरह ही दिख रहा था लेकिन जब मैंने हाल ही में सोशल मीडिया पर
उसकी वायरल होती तस्वीरें देखी तो मैं चौंक गया और मेरा पहला रिएक्शन था कि ये कौन है? सच में तैमूर करीना और सैफ का परफेक्ट
कॉम्बो है. अब तो मुझे बस तैमूर के बॅालीवुड में एन्ट्री का इंतजार है. वो अभी से ही अपने लुक्स से अपनी फैन फॅालोइंग बना चुका है.'
करीना के बेबी तैमूर और शाहिद की बेटी मीशा का आपस में है ये कनेक्शन
इस बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी करीना कपूर खान