scorecardresearch
 

रणबीर कपूर के कंधे पर इंजरी, फिर भी कर रहे हैं ब्रह्मास्त्र की शूटिंग

रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा अगले साल रिलीज होने जा रही है. इन दोनों ही फिल्मों के लिए रणबीर जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पिछले काफी वक्त से फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं. इस साल उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और अगले साल वह बिलकुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. रणबीर पहली बार इस तरह की फिल्में करते नजर आएंगे, जैसी उन्होंने अब तक नहीं की हैं.

अगले साल रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र और शमशेरा रिलीज होने जा रही है. इन दोनों ही फिल्मों के लिए रणबीर जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. रणबीर कपूर फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ मनाली के लिए रवाना हो चुके हैं और यहां वह फिल्म की आगे की शूटिंग करेंगे. रणबीर जब मुंबई एयरपोर्ट से मनाली के लिए रवाना हो रहे थे तब उनके कंधे पर सपोर्ट के लिए बैंडेज लगा हुआ था.

जाहिर है कि रणबीर का कंधा जख्मी है और बावजूद इसके वह मनाली के लिए रवाना हो चुके हैं, यानि वह फिल्म की शूटिंग रुकने नहीं देना चाहते हैं. अब सवाल ये है कि आखिर बॉलीवुड के इस 'रॉकस्टार' को ये चोट कैसे लगी? तो खबर ये है कि रणबीर रविवार शाम फुटबॉल खेलने गए हुए थे जब उनका कंधा जख्मी हो गया.

Advertisement

क्या होगी ब्रह्मास्त्र की कहानी?

ब्रह्मास्त्र एक ऐसी फिल्म है जिसकी कहानी को लेकर लगातार कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक पौराणिक अस्त्र की कहानी है जिसे तोड़ दिया जाता है और देवभूमि के विभिन्न स्थानों पर छिपा दिया जाता है. पहले पार्ट में दिखाया जाएगा कि कैसे शिवा अपने अंदर एक आग प्रज्वलित करते हैं. इसके बाद ही ब्रह्मास्त्र नामक अस्त्र की तलाश के लिए शिव निकलते हैं.

Advertisement
Advertisement