scorecardresearch
 

ट्रोल्स के निशाने पर रणबीर कपूर की बहन, डिजाइन की नकल का आरोप

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन ड‍िजाइन‍िंग की फील्ड में उनका नाम काफी मशहूर है.

Advertisement
X
कपूर फैमिली
कपूर फैमिली

Advertisement

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा वैसे लाइमलाइट से दूर रहती हैं. लेकिन ड‍िजाइन‍िंग की फील्ड में उनका नाम हमेशा चर्चा में रहता है. ऋष‍ि कपूर की बेटी का नाम इन दिनों एक ड‍िजाइन की नकल की वजह से लिया जा रहा है.

दरअसल, र‍िद्ध‍िमा कपूर साहनी ने हाल ही में फेस्ट‍िवल ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया था. इस कलेक्शन में डायमंड और पर्ल से बने ईयर‍िंग्स शामिल हैं. आरोप है कि उनकी ईयर‍िंग की ड‍िजाइन  Kokichi Mikimoto की कॉपी है. कई लोगों ने सोशल मीड‍िया पर ये आरोप भी लगाए कि र‍िद्ध‍िमा ने जो तस्वीर प्रेजेंटेशन के लिए चुनी वो भी चोरी की है.

नकल के आरोप की वजह से रिद्धिमा को ट्रोल किया जा रहा है. 

र‍िद्ध‍िमा पर ड‍िजाइन नकल के आरोप 'डाइट सब्या' नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लगाए गए हैं. उनका कहना है असल में डिजाइन Kokichi Mikimoto का है. डाइट सब्या ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक में ईयर रिंग दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में रिद्धिमा की पोस्ट नजर आ रही है.

Advertisement

इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, Kokichi Mikimoto को  दुनिया में 'पर्ल किंग' के नाम से जाना जाता है. साल 1916 से काम कर रही ये ब्रांड इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क है.

बता दें कि र‍िद्ध‍िमा 'R' नाम से अपना ज्वैलरी कलेक्शन चलाती हैं. उनके ड‍िजाइन को सेलेब्स और फैंस दोनों पसंद करते हैं. 

Advertisement
Advertisement