सोनम कपूर की शादी में अब दो दिन ही बचे हैं और उनके घर गिफ्ट्स का आना शुरू हो गया है. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोनम को एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया है. सोनम ने इस ब्रेसलेट की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
रिद्धिमा ज्वैलरी डिजाइनर हैं और उनके बनाए ब्रेसलेट बहुत फेमस हैं. इसके पहले उन्होंने अभिषेक बच्चन को भी अपना डिजाइन किया हुआ ब्रेसलेट गिफ्ट किया था.
पापा अनिल और 6 भाइयों की 'हां' के बाद तय हुई सोनम-आनंद की शादी!
सोनम अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिल रहे सारे तोहफे की तस्वीर या वीडियो शेयर कर रही हैं.
8 मई को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी के बंधन में बंधने जा रही सोनम कपूर की शादी की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं. सोनम पिछले दो साल से दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा को डेट कर रही हैं. साल 2007 में सोनम और रणबीर का नाम एक-दूसरे से जुड़ा था. दोनों ने सांवरिया मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था.
करीना चाहती थीं सोनम कपूर बने उनकी भाभी...
आपको बता दें कि 7 मई की शाम 4 बजे से सोनम और आनंद की मेंहदी की रस्म शुरू होगी. इस फंक्शन के लिए ड्रेस कोड इंडियन फेस्टिव-वाइट शेड रखा गया है. मेंहदी की रस्म का वेन्यू सनटेक, सिग्नेचर आइसलैंड BKS रखा गया है.
दूसरे दिन 8 मई को सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक शादी का प्रोग्राम रखा गया है. शादी की वेन्यू रॉकलैंड, 226 बैंडस्टैंड, बांद्रा है. शादी में आने वाले मेहमानों को इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड में आना होगा. तीसरे दिन यानी 9 मई को ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारी की गई है. रात 8 बजे यह प्रोग्राम शुरू होगा. इस इवेंट के लिए वेन्यू द लीला, मुंबई रखा गया है. रिसेप्शन पार्टी में आने वाले मेहमानों के लिए ड्रेस कोड इंडियन और वेस्टर्न फॉर्मल रखा गया है.