ऐसा कम ही होता है, जब रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर नजर आते हैं. कई इंटरव्यूज में वह कह भी चुके हैं कि उन्हें सोशल मीडिया में कोई खास दिलचस्पी नहीं है. इतना ही नहीं उनका यहां तक कहना है कि वह सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने में कम्फर्टेबल फील नहीं करते हैं. लेकिन अब उनका एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उनके फैंस को हंसने का खूब मौका मिल रहा है.
दिल्ली की लड़की पर फिदा थे रणबीर कपूर, नहीं कह पाए थे दिल की बात
दरअसल हाल ही में रणबीर ने स्नैपचैट का एक फिल्टर बोम डिग्गी इस्तेमाल किया है. इस फिल्टर के साथ उनका वीडियो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है, जिसे खूब सारे लाइक्स भी मिल रहे हैं. इसमें रणबीर नथ और मांग टीका पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो काफी मस्ती करते दिख रहे हैं.
वैसे रणबीर के इस लुक को देखकर दीपिका का पद्मावती लुक भी याद आ ही जाता है. नथनी और मांगटीका पहने दीपिका पादुकोण के ऐसे पद्मावती लुक की भी आजकल खूब चर्चा है. इस फिल्टर को चुनने की वजह जो भी रही हो, फैंस तो यही चाहेंगे कि रणबीर उन्हें ऐसे क्यूट सरप्राइज देते रहें.
रणबीर कपूर ने अपनी हथेली पर बनाई ये किसकी PHOTO: दीपिका या कटरीना
फिल्मों की बात करें, तो वो इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ब्रह्मास्त्र की तैयारी कर रहे हैं. इसमें वह आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. कुछ दिन पहले आलिया ने भी फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
संजय दत्त की बायोपिक भी जल्द रिलीज होने वाली है. इसमें रणबीर संजय दत्त के रोल में नजर आएंगे.#Brahmastra prep in full swing for Ranbir Kapoor 🎧 pic.twitter.com/CVAViMSvym
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) November 4, 2017