रणबीर कपूर भले ही ऑफिशियली किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ना हों, लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और दूसरों की खबर भी रखते हैं. राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि वो इंटरनेट पर किसे फॉलो करते हैं.
अगर आपको लगता है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को फॉलो करते हैं तो ऐसा नहीं है. वो अपने भांजे तैमूर अली खान की तस्वीरों को इंटरनेट पर देखते हैं.
राजीव मसंद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
Like so many of us, #RanbirKapoor is a Taimur Ali Khan-photo stalker, he believes #AliaBhatt is the best thing to happen to the movies, and he loved #RanveerSingh in #Padmaavat. Great, candid chat with the #Sanju star coming up soon! pic.twitter.com/exTs671b05
— Rajeev Masand (@RajeevMasand) June 14, 2018
रणबीर ने इंटरव्यू में यह भी कहा है कि उन्हें 'पद्मावत' में रणवीर सिंह की एक्टिंग बहुत अच्छी लगी.
एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर की मां को देखा तो रेस्त्रां छोड़ कर निकल गईं कटरीना
रणबीर की फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज होगी. यह संजय दत्त की बायोपिक है. फिल्म में उनके साथ परेश रावल, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला, सोनम कपूर आहूजा हैं.