scorecardresearch
 

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर ने उतारी शर्ट, ऐसा था आलिया का 'रिएक्शन'

हाल ही में वाराणसी के राजघाट पर शूटिंग करते हुए आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फोटोज और वीडियो वायरल हुई थी. इनमें एक ऐसी फोटो भी शामिल है जिसमें रणबीर अपनी शर्ट उतारते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों वाराणसी में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग करने पहुंचे हैं. हाल ही में वाराणसी के राजघाट पर शूटिंग करते हुए उनकी फोटोज और वीडियो वायरल हुई थी. इनमें एक ऐसी फोटो भी शामिल है जिसमें रणबीर अपनी शर्ट उतारते नजर आ रहे हैं. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.  

रेमो डीसूजा द्वारा कोरियोग्राफ इस गाने की शूटिंग वाराणसी के राजघाट में हुई है. इस गाने के एक शॉट में रणबीर अपनी शर्ट उतारते नजर आ रहे हैं. इसमें आलिया व्हॉइट टॉप के साथ रेड श्रग और ब्लू जींस पहनी हुई हैं, वहीं रणबीर मिलिट्री प्रिंट शर्ट में हैं. कैमरे के सामने शर्ट उतारते रणबीर की यह फोटो चर्चा में है.

View this post on Instagram

Shiva and Isha❤️✨ Tried to remove the watermarks and made it😂🙈 . . . . . . #brahmastra #ranlia #ranbirkapoor #ranbir #katrinakaif #aliabhatt #deepikapadukone #urvashirautela #jacquelinefernandez #shraddhakapoor #kareenakapoor #amyjackson #anushkasharma #parineetichopra #priyankachopra #dishapatani #ranveersingh #varundhawan #sidharthmalhotra #akshaykumar #shahrukhkhan #salmankhan #hritikroshan #shahidkapoor #likeforlike #bollywood #bollywoodmovies #followforfollow @neetu54 @riddhimakapoorsahniofficial @aliaabhatt

Advertisement

A post shared by RANBIR KAPOOR FANPAGE♥️ (@ranbir_kapoor_loverz) on

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र की आधी शूटिंग पहले ही वाराणसी में हो चुकी है. शनिवार को फिल्म के दूसरे शि‍ड्यूल की शूटिंग शुरू हुई है. बात करें रणबीर और आलिया के डांस नंबर की, तो बारिश की वजह से गाने की शूटिंग में देर हो गई.

ये है फिल्म की स्टार कास्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इसमें रणबीर और आलिया पहली बार साथ काम कर रहे हैं. दोनों की फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन, डिंपल कपाड़ि‍या, प्रतीक बब्बर भी अहम रोल में हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान भी स्पेशल अपीयरेंस में हैं.  

Advertisement
Advertisement