scorecardresearch
 

रणबीर को कटरीना कैफ की मां ने चाय पर बुलाया है...

शायद कट्रीना की शादी का ख्‍याल दिल में आया है, इसलिए मम्‍मी सुजैन ने रणबीर को चाय पे बुलाया है. आखिरकार इसी पल का इंतजार था. लॉन्‍ग ड्राइव पर हो या पार्टीज, शूटिंग साइट्स हो या बर्थडे सेलिब्रिशेन रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ की नजदी‍कियां के बारे में उनके फैन्‍स जानना चाहते हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ

शायद कटरीना की शादी का ख्‍याल दिल में आया है, इसलिए मम्‍मी सुजैन ने रणबीर को चाय पे बुलाया है. आखिरकार इसी पल का इंतजार था. लॉन्‍ग ड्राइव पर हो या पार्टीज, शूटिंग साइट्स हो या बर्थडे सेलिब्रेशन, रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की नजदी‍कियों के बारे में उनके फैन्‍स जानना चाहते हैं.

देखिए, पार्टी में रणबीर कपूर और कैटरीना ने की मस्ती...

Advertisement

हालांकि इन दोनों सुपरस्‍टार्स ने अपने रिलेशनशिप के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं किया है, लेकिन खबर आई है कि रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड कटरीना की मां सुजैन से मिलने लंदन जा रहे हैं. और अब वो इस बारे में बात करना चाहे या नहीं, लेकिन ये तो पक्‍का है कि दोनों के रिलेशनशिप में कुछ बात आगे बढ़ रही है.

देखिए, रणबीर और कटरीना की Uncensored फोटो...

पहले ऐसी खबरें भी आई थी कि दोनों साथ में फ्लैट खरीद कर एक साथ रहने का मन बना रहे थे. सूत्रों के अनुसार कैट पहले ही रणबीर कपूर की फैमली और उनकी कुल माता कृष्‍णा राज से भी मिल चुकी हैं. अब बारी है रणबीर की. हालांकि दोनों की ही मम्‍मी एक दूसरे से पहले मिल चुकी हैं, लेकिन इस बार शायद बात ऑफिशियल है.

Advertisement

'लवबर्ड्स' रणबीर-कटरीना साथ पहुंचे करन की पार्टी में

रणबीर फिलहाल फ्रांस के कोर्सिका में इम्‍ितयाज अली की आने वाली फिल्‍म तमाशा की शूटिंग में दीपिका पादुकोण के साथ व्‍यस्‍त हैं. लेकिन यहां से फ्री होकर वो तुरंत लंदन का ट्रिप लगाएंगे. खैर जो भी हो, फैन्‍स को तो सिर्फ शहनाई से मतलब है.

Advertisement
Advertisement