मंगलवार को साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म संजू का टीजर रिलीज हुआ था. टीजर लॉन्च के मौके पर रणबीर ने कास्टिंग काउच पर बयान देते हुए कहा था कि उन्हें नहीं पता ये होता है, मेरे साथ तो नहीं हुआ है. जिसके बाद राजकुमार हिरानी और विधू विनोद चोपड़ा हंसने लगे. कास्टिंग काउच जैसे गंभीर मुद्दे पर रणबीर संग हिरानी और विधू का फनी रिएक्शन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है.
ट्विटर पर रणबीर कपूर कास्टिंग काउच को मजाक में लेने के लिए आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. कुछ लोग उन्हें असंवेदनशील कह रहे हैं तो कुछ नेपोटिज्म का मुद्दा फिर से उठा रहे हैं.
I have never faced it. If it exists, it is really sad: Ranbir Kapoor in Mumbai on a question about #castingcouch in Bollywood. pic.twitter.com/JzbgMUEYj9
— ANI (@ANI) April 24, 2018
कास्टिंग काउच के सवाल पर ये बोले रणबीर कपूर, जताई पीड़ा
रणबीर कपूर लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं. उनका बैकग्राउंड भी फिल्मों से ही है. ऐसे में जब उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कास्टिंग काउच होता है या नहीं, ये जवाब लोगों को रास नहीं आया. एक यूजर ने लिखा क्या ये मजाक है? दूसरे यूजर ने लिखा, विधू विनोद चोपड़ा कास्टिंग काउच के मुद्दे पर हंस रहे हैं. जैसे कि ये मुद्दा बॉलीवुड के लिए गर्व की बात हो. एक ने लिखा कि नेपोटिज्म वाले क्या जाने कास्टिंग काउच के बारे में.
Is it a joke?
— Bhargavi Bajpai (@BajpaiBhargavi) April 24, 2018
Vidhu Vinod is beaming with joy as if #CastingCouch is a matter of pride for bollywood.
— Rohin Makkar (@Rohino) April 24, 2018
Because Casting Couch is only for those who are reluctant, not those who are proactive about it?
— Drunk Buddha (@buddhainabar) April 24, 2018
Of course. Nepotism vaale kya jaane casting couch!
— Am I Write? (@vogue_ensemble) April 24, 2018
Don't use the word 'If' .. It means a lot... N u Know very well that it exists or not..
— Anshuman Mishra 🇮🇳 (@Anshuman86m) April 24, 2018
बता दें, हाल ही में फेमस कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है. इसकी काफी निंदा भी हो रही है. सरोज खान का कहना है कि यह लड़की की इच्छा पर ही होता है. फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच के बदले लड़कियों को काम तो मिलता है.'
सरोज खान के बयान पर बोलीं श्री रेड्डी, अब उनके लिए सम्मान खत्म
रेप के बाद इंडस्ट्री में रोजी-रोटी भी मिलती है- सरोज खान
सरोज ने कहा था, ये सब तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है. हर लड़की पर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है. इंडस्ट्री में लड़की को रेप करके छोड़ नहीं देते, रोजी-रोटी भी देते हैं. इसलिए सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के पीछे नहीं पड़ना चाहिए. वैसे भी ये सारी चीजें लड़की के ऊपर है कि वो क्या करना चाहती है. तुम ऐसे लोगों के हाथ में नहीं आना चाहते तो मत आओ. अगर तुम्हारे पास कला है तो अपने आपको इंडस्ट्री में बेचने की क्या जरूरत है.
'रेप के बाद इंडस्ट्री में रोजी-रोटी भी मिलती है', कहकर सरोज खान ने मांगी माफी
अब सरोज खान के लिए सम्मान नहीं रहा- श्री रेड्डी
कास्टिंग काउच का शिकार हुईं एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने सरोज के बयान के बाद कहा, सरोज मैम को लेकर मेरे मन में जो सम्मान था वो अब नहीं रहा है. सरोज मैम को ये बयान नहीं देना चाहिए था. उनका ये बयान गलत रास्ते की तरफ इशारा कर रहा है, जो कि युवाओं के लिए ठीक नहीं है.