फिल्म जग्गा जासूस की यूएसपी ये क्या कम थी कि लव कपल रणबीर कपूर और कटरीना कैफ पूरे चार सालों बाद साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर दूसरी वजह भी सामने आई जो काफी दिनों तक रणबीर और कैटरीना के प्रशंसकों के पेट में गुदगुदी करती रहेगी.
फिल्म 'जग्गा जासूस' के लिए कैटरीना कैफ ने ली 'क्राव मैगा' की ट्रेनिंग
दरअसल, इस फिल्म में चॉकलेटी रणबीर 19 बरस के छोरे के रंग-रूप में नजर आएंगे. इसके लिए 32 साल के रणबीर कपूर को खास मेकअप सेशन में हिस्सा लेना होगा. वहीं फिल्म की हिरोइन कटरीना कैफ उम्र में उनसे बड़ी नजर आएंगी. फिल्म में कटरीना 22 साल की लड़की का किरदार निभाएंगी. फिल्म एक टीनेजर जासूस की कहानी है जो अपनी असिस्टेंट के साथ मिलकर खोए पिता की तलाश करता है. फिल्म में गोविंदा ने रणबीर के पिता का किरदार निभाया है.
'जग्गा जासूस' में टोन्ड बॉडी में दिखेंगी कटरीना
अनुराग कश्यप फिल्म जग्गा जासूस के डायरेक्टर हैं. दिलचस्प यह है कि फिल्म 'बॉब्बे वेलवेट' में अनुराग और रणबीर ने साथ काम किया है. जब इस फिल्म से फुर्सत मिलती थी, ये दोनों 'जग्गा जासूस' की शूटिंग करते थे. इसी चक्कर में इस फिल्म की शूटिंग में देरी भी हुई और जितनी हुई उससे निर्देशक साहब खुश नहीं है. लिहाजा अब इस फिल्म के कुछ सीन को दोबारा शूट किया जाएगा. साउथ अफ्रीका के केप टाउन में फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए गए हैं. फिलहाल रणबीर कपूर बेड रेस्ट पर हैं और कटरीना मैडम उनकी देखभाल कर रही हैं. रणबीर की खराब तबीयत के चलते फिल्म की शूटिंग 10 दिन आगे बढ़ा दी गई है. फिल्म को इसी साल नवंबर में रिलीज किया जाना था. लेकिन शूटिंग में हुई देरी के चलते अब यह फिल्म अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी.