scorecardresearch
 

अपने दादाजी राज कपूर पर फिल्म बनाना चाहते हैं रणबीर कपूर

अभिनेता रणबीर कपूर को लगता है कि उनके दिवंगत दादाजी राज कपूर की जिंदगी इतनी मनोरंजक और मजेदार थी कि उस पर एक लघु फिल्म बनाई जा सकती है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

अभिनेता रणबीर कपूर को लगता है कि उनके दिवंगत दादाजी राज कपूर की जिंदगी इतनी 'मनोरंजक' और 'मजेदार' थी कि उस पर एक लघु फिल्म बनाई जा सकती है. रणबीर यहां बुधवार को 'शुरुआत का इंटरवल' लघु फिल्मोत्सव के उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे. इस दौरान उनसे एक ऐसे शख्स का नाम पूछा गया, जिस पर वह लघु फिल्म बनाना पसंद करेंगे.

Advertisement

जवाब में रणबीर ने कहा, 'मैं अपने दादाजी पर एक लघु फिल्म बनाना पसंद करूंगा. उनकी जिंदगी बहुत मनोरंजक और दिलचस्प थी. मेरे ख्याल से वह एक अच्छी लघु फिल्म बनाएगी.'

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता-फिल्मकार राज कपूर अपनी 'श्री 420', 'मेरा नाम जोकर', 'अनाड़ी' और 'बरसात' सरीखी सदाबहार फिल्मों के जरिए आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं.

Advertisement
Advertisement